तजा खबर

शाहाबाद से लेकर मगध तक किसान आंदोलन का आहट

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव आते ही किसान आंदोलन का आहट देखने को मिलने लगा है। शनिवार को औरंगाबाद में राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर किसानों के समस्याओं को गिनाया तथा किसान आंदोलन छेड़ने की आवश्यकता बताया वहीं शाहाबाद प्रमंडल में इंद्रपुरी जलाशय परियोजना संघर्ष समिति के बैनर तले किसान आंदोलन का रुपरेखा तैयार करने हेतू बैठक आयोजित किया गया। शाहाबाद में ही दुर्गावती जलाशय परियोजना के बैनर तले आंदोलन चलने का जानकारी प्राप्त हो रही है। मगध में गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के भरौंधा में 28 जनवरी को उत्तर कोयल नहर परियोजना संघर्ष समिति के बैनरतले किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है और इसके लिए जगह-जगह नुक्कड़ सभा, जनसंपर्क अभियान चलाकर ऐतिहासिक बनाने का तैयारी हो रहा है।