तजा खबर

किसानों के 16 बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख, लाखों का नुकसान हुआ

डीके अकेला का रिपोर्ट


नवादा ज़िले के अंतर्गत काशीचक प्रखंड क्षेत्र के दौलचक गांव के बघार में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपये का गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दौलचक ग्रामीण लखन सिंह के 12 बीघा में लगा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। आग की लपटें बहुत तेज रहने के चलते ग्रामीण शत्रुध्न शर्मा उर्फ बौआ जी के लगभग 3 बीघा गेहूं की फसल तथा रवि शंकर पांडेय के 5 कठा गेहूं की फसल को धधकती आग ने अपने आगोश में लेकर राख में बदल दिया।
उक्त दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही काशीचक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ताजूब की बात तो ये है कि सूचना उपरांत भी दमकल वाहन मौक़े पर नहीं पहुंच पाया। आम ग्रामीणों में काफी नाराजगी जाहिर हुई। आग बुझाने के घण्टों बाद दमकल गाड़ी घटना स्थल पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर तुरंत वापस लौट गई। इस बावत थानाध्यक्ष ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अगर ग्रामीण दमकल वाहन के इंतजार में रहते तो और ज्यादा किसानों को नुकसान पहुंचता।