तजा खबर

एक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भटक रही है रिंकू , जांच के नाम पर टहलाने और आरोपी फर्जी चिकित्सक डाक्टर मीणा सोलंकी को बचाने का कार्य किया जा रहा है कुटुम्बा के थानाध्यक्ष द्वारा , मामले में पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान।

आलोक कुमार , खबर सुप्रभात।

औरंगाबाद जिले का कुटुम्बा थानाध्यक्ष द्वारा तथाकथित एक महिला चिकित्सक डाक्टर मीणा सोलंकी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बदले लगभग पन्द्रह दिनों से जांच के नाम पर टहलाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। बता दें कि अम्बा थाना क्षेत्र के रहने वाली रींकू कुमारी पती अनील राम ने उक्त महिला चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्याय के गुहार 21 अप्रैल2022 को लगाई थी। रींकू के द्वारा दिए गए आवेदन में तथा कथित महिला चिकित्सक डाक्टर मीणा सोलंकी के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाती है तथा इलाज में फर्जीवाड़ा करने तथा आर्थिक दोहन करने का आरोप लगायी है। मियां सोलंकी द्वारा ईलाज में फर्जीवाड़ा करने का साक्ष्य भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है।फिरभी अभितक प्राथमिकी दर्ज करने के बदले थानाध्यक्ष द्वारा जांच के नाम पर टहलाया जाना एक गंभीर मामला है। इस संबंध में रींकू के ससुर खबर सुप्रभात को बताते हैं कि कुटुम्बा के थानाध्यक्ष का अनेकों मामला है कि वे दोषियों को जांच के नाम पर टहलाने और दोषियों को बचाव पक्ष में कार्य करते हैं । लालमोहन नें थानाध्यक्ष पर अपने पदिये शक्ति का दुरपयोग करते हुए न्याय और कानून का धज्जियां उडा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही लोग पुलिस के छवी को खराब कर रहे हैं तथा अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं, यदि शिघ्र रिंकू के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कुटुम्बा के थानाध्यक्ष नहीं करते हैं तो यह समझा जायेगा कि मामले में तथाकथित चिकित्सक डाक्टर मीणा सोलंकी और उनके दलालों से थानाध्यक्ष का सांठ गांठ है और इसलिए प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जा रहा है। हलाकि इस मामले में संज्ञान लेते हुए औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्र ने खबर सुप्रभात को बताये कि मामले में शिध्र आवश्यक कार्रवाई किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *