तजा खबर

जिलाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का दौरा, दिया आवश्यक निर्देश

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

02 फरवरी को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा सदर अस्पताल औरंगाबाद का दौरा किया गया. दौरा कर जिला पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के साथ-साथ तत्परता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. निर्देश दिया गया के सभी विभागों के चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने विभाग के की व्यवस्था को सुदृढ़ करें तथा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को तत्पर रहें. उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीपीएम अनवर आलम द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी द्वारा अस्पताल के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया गया तथा मिशन – 60 के तहत कराए गए कार्यों तथा शेष लंबित कार्यों के प्रगति की स्थिति का अवलोकन किया गया. इस क्रम में यह पाया गया कि ऑक्सीजन प्लांट हेतु टाइल्स लगाने की आवश्यकता है। जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई जाने वाले रास्ते में नाली निर्माण सहीत पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य जो कि स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के द्वारा किया जा रहा था, को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार प्रसव वार्ड के पीछे के भाग में पीसीसी ढलाई का कार्य लंबित पाया गया एवं प्रसव वार्ड के जाने के लिए बने रैंप के साइड में पेवर ब्लॉक का कार्य कराने का निर्देश दिया गया। अभियंत्रण संगठन बुडको के द्वारा अल्ट्रासाउंड के शौचालय का निर्माण कार्य को भी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। प्रसव वार्ड के सीढ़ी के जाने वाले रास्ते

में वायर लटका हुआ एवम पेंट एवम पुट्टी का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं एवं विभिन्न कार्यों में लगे संवेदकों को निर्देशित किया गया कि निर्देशित कार्य कराया जाए तथा अविलंब रुके हुए कार्यों को पूरा करने की दिशा में कार्य किया जाए तथा एक सप्ताह के अंदर सभी कार्य को पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। दौरे के क्रम में सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद, डीपीएम अनवर आलम, सदर अस्पताल औरंगाबाद के उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन, स्एवं बिहार मेडिकल एवं इन्फ्राट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *