तजा खबर

दर्मी कला में शिव चर्चा का आयोजन, ऐसे आयोजनों से मिलता है भाईचारा का संदेश: रीना, टंडवा थाना पुलिस के सहयोग के लिए ग्रामीणों ने दिया धन्यवाद

वेद प्रकाश का रिपोर्ट

औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के दर्मी कला गांव में शनिवार को शिव चर्चा का आयोजन किया गया। शिव चर्चा में वक्ताओं ने जहां शिव को विश्व गुरु करार दिया वहीं शिव चर्चा से शांति और समृद्धि का वास होने का भी दावा किया। शिव चर्चा और शिव पूजा का आयोजन आज गांव गांव में हो रहा है इसके लिए हरेंद्रा नन्द और नीलम दीदी को प्रेरणा

श्रोत बताया तथा उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान उपस्थित भक्तों से किया गया। इस अवसर पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रिना सिंह ने कही कि इस तरह के आयोजन से गांवों में आपसी वैमनस्यता व तनाव समाप्त होता है तथा भाईचारा का माहौल कायम होता है। महिला नेत्री ने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि गांव गांव में इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए और इसके लिए जागरुकता अभियान चलाना चाहिए। मौके पर दल बल के साथ पहुंचे टंडवा थाना के ए एस आई संतोष कुमार सिंह ने प्रसाद ग्रहण किया तथा ग्रामीणों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि गांवों में

आपसी भाईचारा से विकास का मार्ग प्रशस्त होता है तथा शांति स्थापित होता है। उन्होंने कहा कि समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और शिक्षा का विकास ही सभ्य समाज का पहचान है। उपस्थित ग्रामीणों ने सकारात्मक सोच और सहयोग के लिए ए एस आई संतोष कुमार सिंह एवं सभी जवानों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता बिरेंद्र कुमार सिंह ने किया। अनिल सिंह, अशोक सिंह, सिध्दू राम, कुण्डल सिंह, गांधी जी, उमाशंकर सिंह, नर्मदेश्वर सिंह, आशा देवी, संगीता देवी, सुषमा देबी, राखी ,मिष्टी , लक्ष्य, आर्यन, ईशा, राहुल के अलावे सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *