तजा खबर

कुटुम्बा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और मुखिया का बना चारागाह, आरटीआई से हुआ खुलासा, जांचोपरांत कारवाई सुनिश्चित: मंजू प्रसाद

अम्बा खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले अधिकांश पंचायतों में विकास व कल्याणकारी योजनाएं इन दिनों संबंधित पंचायत के मुखिया और प्रखंड राज पदाधिकारी के मिली भगत से चारागाह बना हुआ है। पंचायत में ग्राम सभा कब और कहां संपन्न हुआ और चंद लोगों के साथ ग्राम सभा बंद कमरे में कैसे आयोजित कर योजनाओं का चयन कर लिया गया इसकी भनक तक नहीं लगता है। हैरत का विषय तो यह है कि योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल जाया करता है और जांच के नाम पर जांचोपरांत जांचकर्ताओं द्वारा क्लीन चिट भी मिल जाता है। प्रशासनिक स्वीकृति देने वाले अधिकारी और पंचायत राज पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी आखिर क्या कर रहे हैं यह भी आम आवाम को समझ से परे बना हुआ है। पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा परता निवासी आकाश कुमार को सूचनाधिकार कानून से दिए गए जानकारी से उपरोक्त खुलासा होता है कि पंचायतों में विकास और कल्याणकारी योजनाएं आज भ्रष्टाचार का भेंट चढ़कर दम तोड रहा है। हला की पंचायत राज पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा सूचना अधिकार कानून के तहत जो सूचना उपलब्ध कराया गया है वह आधा अधुरा सूचना उपलब्ध कराया गया है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि पंचायत राज पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी भी इस लूट व मनमानी के दरिया में गोता लगा रहे हैं जो उच्चस्तरीय जांच से पुरे मामले प्रकाश में आएगा। जानकारी के अनुसार आकाश कुमार जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त घपला घोटाला तथा मनमानी का जांच कराने और कानून व विधी संवत कारवाई करने का गुहार लगाया है। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी और जिला पंचायत राज पदाधिकारी मामले का जांच कराने में सक्षम होते हैं या फिर जांच के नाम पर लीपापोती और खानापूर्ति का खेल शुरू होगा। हला की आकाश को कहना है कि शिकायत के बावजूद अभी तक जांच के नाम पर कुछ भी धरातल पर दिखाई नहीं पड़ रहा है जो गंभीर मामला है। इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी मंजु प्रसाद से पुछे जाने पर बताया कि पुरे मामले का अविलंब जांच कराया जाएगा तथा जांचोपरांत विधी व कानून संवत कारवाई सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *