तजा खबर

पंचायत राज निदेशालय ने मुखिया तथा पुत्रवधू के चल – अचल संपत्ति का जांच हेतु निगरानी विभाग को दिया आदेश

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परता के मुखिया श्याम बिहारी राय उर्फ श्याम बिहारी पासवान एवं शिक्षिका व मुखिया के पुत्रवधू अनीता कुमारी के चल एवं अचल संपत्ति का जांच कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश जारी किया है। पंचायत राज निदेशालय ने उक्त आदेश से संबंधित एसपी निगरानी, पटना को दिया है। जानकारी के अनुसार मुखिया श्याम बिहारी राय उर्फ श्याम बिहारी पासवान 190 के बाद से देखते ही देखते अगाध रुप से चल एवं अचल संपत्ति अपने परिजनों के साथ मिलकर संग्रह किया है। जबकि मुखिया का 1990 के पूर्व यदि बैक ग्राउंड खंगाला जाए तो शून्य रहा है। फिर आखिर क्या धंधा चला जिससे देखते ही देखते अगाध रुप से चल एवं अचल संपत्ति का स्वामी बन गया। एक अन्य जानकारी के अनुसार मुखिया के पुत्र वधू सह नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी का फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर हुए नियोजन का भी जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो कर रहा है। इस संबंध में परता निवासी व समाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षिका का जांच कच्छप गति से कर रहा है जो गंभीर मामला है। उन्होंने आगे बताया कि यदि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जांच प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं हुआ तो अंततः पटना उच्च न्यायालय के लिए रुख करेंगे और इसके लिए सरकार तथा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो खुद जिम्मेवार होगा। आकाश ने कहा कि मुखिया गरीब एवं दलित तथा पिछड़ा वर्गों के विकास के लिए सरकार द्वारा भेजे जा रहे राशि का घपला घोटाला बिचौलियों एवं भ्रष्ट अधिकारियों के सांठगांठ से कर रहा है। और उल्टे दलित पिछड़ा व गरीबों का मसीहा होने का प्रचार कर जनमानस को दिग्भ्रमित कर रहा है तथा एससी-एसटी एक्ट का दुरपयोग कर भय और आतंक का राज स्थापित कर रहा है।