तजा खबर

औरंगाबाद में मुख्यमंत्री का प्रस्तावित समाधान यात्रा के तैयारी को ले जिलाधिकारी ने किया समाहरणालय में समीक्षा बैठक

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

08 फरवरी को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में आगामी 11 फरवरी 2023 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार की प्रस्तावित समाधान यात्रा के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा औरंगाबाद

जिले में कंचनपुर पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन के पश्चात विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया जाएगा। इसके पश्चात दानी बीघा स्थित ग्रामीण हाट बाजार का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया जाएगा। इसके उपरांत समाहरणालय में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इस समीक्षा बैठक में सभी विभागीय पदाधिकारियों को अपने विभाग अंतर्गत चल रही योजनाओं का विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार कर जिला पदाधिकारी को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जिन विभागों के द्वारा कंचनपुर पंचायत सरकार भवन में स्टॉल लगाया जाना है उसकी तैयारी पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि समाधान यात्रा के दौरान भाग लेने वाले पदाधिकारी, कर्मियों, जीविका दीदीयो एवं मीडिया कर्मियों को पास निर्गत किया जाएगा जिससे वे प्रवेश पा सकेंगे। इसके पश्चात आईजी मगध रेंज श्री छत्रनील सिंह, जिला पदाधिकारी, एवं पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा कंचनपुर पंचायत सरकार भवन में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया एवं कंचनपुर पंचायत सरकार भवन से लेकर औरंगाबाद नगर परिषद तक प्रस्तावित रास्ते में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी पहलुओं का मुआयना किया गया एवं संबंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। क्षेत्र निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नभ वैभव, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग शशिभूषण कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, डीडीसी अभयेन्द्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार, एडीएसएस अमृत कुमार ओझा, एडीसीपी अनिता कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *