तजा खबर

इफ्तार पार्टी में शामिल हुए सभी वर्गो के प्रगतिशील लोग, समाजिक सदभाव का हुआ मिशाल पेश

डीके अकेला का रिपोर्ट

19 मार्च शहर के रसूल नगर के पाराडाइज स्कूल में  पवित्र रमज़ान त्यौहार के अवसर पर ईफतार पार्टी का आयोजन 6 बजे शाम को हुई । इस महत्वपूर्ण इफ्तार पार्टी के आयोजन में अल्पसंख्यक के अलावे सभी दल व समुदाय के सैकडों बच्चे, नौजवान और उम्रदराज लोग शामिल थे। इफ्तार पार्टी में दर्जनों प्रकार के व्यंजन व खाद्य पदार्थ उपलब्ध था। उपस्थित लोगों ने काफी लुप्त उठाए और प्रेम से प्रसाद ग्रहण

किए। इफ्तार पार्टी के बाद खासकर अल्पसंख्यकों ने नमाज अदाकार अल्लाह की इबादत की। नमाज में स्कूली बच्चे, नौजवान और उम्रदराज सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल थे। काफी सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के आकर्षक माहौल में उक्त कार्यक्रम आयोजित की गई।
पाराडाइज स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ मो प्रिन्स तमन्ना , मो जावेद, मो अख्तर, मो महफूज, मो कासिम, मो असलम, मो कल्लु केवाङी ,मो चाँद ,वेद प्रकाश, खबर सुप्रभात के निदेशक सह संपादक आलोक कुमार, मगध प्रमंडलीय प्रतिनिधि डीके अकेला , नवादा नगर प्रतिनिधि कमलेश कुमार  समेत सैकडों लोग उक्त इफ्तार पार्टी में उपस्थित थे। यह एक ऐतिहासिक व यादगार आयोजन के बतौर साबित हुआ।