तजा खबर

औरंगाबाद में आरटीआई कानून का नहीं हो रहा अनुपालन

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के भिन्न-भिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों में आरटीआई कानून का धड़ल्ले से नजर अंदाज किया जा रहा है। फलस्वरूप जिले में भ्रष्टाचार और मनमानी तथा फर्जीवाड़ा पर आसानी से सफलता पूर्वक पर्दा डाला जा रहा है। इस मामले में जिले के

छोटे-छोटे कार्यालयों में तो आरटीआई कानून को नजरंदाज किया ही जा रहा है जिलास्तरीय कार्यालयों में भी आरटीआई कानून का नजर अंदाज धड़ल्ले से हो रहा है तथा सूचना मांगने वाले को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से भयभीत किया जा रहा है तथा तंगो तबाह और जलील करने का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए बिचौलियों तथा दलालों का भी भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा नेटवर्किंग किया जा रहा है ताकि सूचना अधिकार कानून का दमन आसानी से किया जा सके और अपना मनमानी तथा भ्रष्टाचार के जरिए सरकारी योजनाओं में लूट का सम्राज्य बरकरार रखा जा सके।