तजा खबर

शौचालय में गंदगी से बढ़ा परेशानी, नगर परिषद को कराया ध्यानाकृष्ट

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में अवस्थित आम जनता के लिए बने स्त्री पुरुष शौचालय में इतना ज्यादा गंदगी और गंदगी से गंध मारती है कि कोई भी स्त्री पुरुष इसका उपयोग चाह कर भी नहीं

कर पाते हैं वहीं पर एफटीसी कोर्ट विल्डिंग में चार कोर्ट चल रही है, टिकट के फ्रेर्किग मशीन है, जहां हमेशा भीड़ रहती है,शौचालय के दुर्गंध से वकीलों और मुवक्किलों को काफी परेशानी हो रही

है ,बिमारी फैलने की सम्भावना है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने कहा कि नगरपरिषद औरंगाबाद शीघ्र ही नियमित सफाई करवायें
ताकि आम आदमी को इस परेशानी से मुक्ति मिले और शौचालय में असुविधा न हो।