तजा खबर

अम्बा: रहम बिगहा में बाइक से शराब ढो रहे युवक गिरफ्तार

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा इन दिनों शराब के अवैध निर्माण तथा परिवहन के विरुद्ध पुलिस अभियान छेड़ दी है। फलस्वरूप लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है और

शराब के धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ रहा है। 21 मई को अम्बा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर जहां छ: सौ लीटर जावा महुआ शराब विनष्ट किया गया वहीं 22 मई को संडा – बालूगंज पथ पर रहम बिगहा मोड़ पर एक बाइक से शराब को रहे दो युवक पुलिस के

हत्थे चढ़ा गया। जानकारी के अनुसार बाइक सहित 180M L के 230 पीस झारखंड निर्मित देशी टनाका शराब जप्त किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े युवक का पहचान सुजीत कुमार पिता सत्येन्द्र यादव , सिन्टु कुमार पिता जनेश्वर यादव दोनों ग्राम नेहुटी थाना मुफ्फसिल जिला औरंगाबाद के रूप में हुई है।अम्बा पुलिस द्वारा शराब के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान से शराब कारोबारियों में इन दिनों एक बार फिर हड़कंप मच गया है।