तजा खबर

पुलिस अभियान में शराबी गिरफतार, एसपी ने पुलिस केंद्र में अनुशासन के लिए कराये आम परेड

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में कूल 11 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है।  जारी  प्रेस नोट के अनुसार वाहन दुर्घटना मामले में 1, मध निषेध मामले में 8, विविध काण्ड मामले में तथा महुआ शराब 15.4 ली०, देशी शराब 8.1 ली०, विदेशी शराब 15.3 ली० बाइक 1, जप्त किया गया है‌। वहीं वाहन जांच एवं शमन की राशि 15500 रुपया वसुला गया है। एक अन्य जानकारी के

अनुसार 11 सितम्बर को जिला के देवकुंड थाना क्षेत्र में मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए, एक शराबी को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया गया तो शराब पीने की पुष्टि की गई। ग्राम-देवकुंड से शराबी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, 12 सितम्बर को जिला के खुदवां थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि खुदवां बाजार में नहर के नीचे झाड़ी में शराब बेच रहा है। खुदवां थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए, कुल-5.4 लीटर देशी महुआ शराब जप्त/बरामद किया गया। संदर्भ में काण्ड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। तथा 12 सितम्बर (मंगलवार) को पुलिस अधीक्षक,

औरंगाबाद, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों में अनुशासन बनाये रखने हेतू पुलिस केंद्र, औरंगाबाद में आयोजित आम परेड में उपस्थित हुए। उपस्थिति के क्रम में सर्वप्रथम परेड कमांडर के नेतृत्व में परेड द्वारा उन्हें सलामी दी गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पश्चात परेड के टर्न आउट में सुधार लाने हेतू आवश्यक निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *