तजा खबर

जिलाधिकारी के निर्देशन में अस्थाई गोवंश आश्रम की स्थापना।

गाजियाबाद संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना एवं संचालन नीति के संबंध में जनपद गाजियाबाद में गठित अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आहुत की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जनपद में गोवंश संरक्षण/समस्याओं के समाधान के लिए अस्थाई/स्थाई गोवंश आश्रय स्थल स्थापित कराए जा चुके हैं जिनमें गोवंशो को संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थल में चारा, पेयजल व प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में सभी गोवंश आश्रय स्थलों में आवश्यकतानुसार भूसे का स्टाक कर लिया जाए, भूसे की व्यवस्था के लिए अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर भूसा दान करने व लोगों को भूसा दान करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजियाबाद डॉ0 महेश कुमार को निर्देशित किया गया कि दान में भूसा एकत्र कराया जाये। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने माध्यम से सभी ग्राम प्रधान के स्तर से कम से कम 10 कुन्तल भूसा दान कराये एवं भूसा बैंक में स्टोर कराये। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि गोचर भूमि को चिन्हित कर गोचर भूमि कब्जा मुक्त कराये एवं सभी खण्ड विकास अधिकारी उसमे हरा उगवाने का प्रबन्ध कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूसा से सम्बंधित टैण्डर दोबारा कराले एवं भूसा के रेट निर्धारित कराना सुनिश्चित करें साथ ही भूसा क्रय कर भूसा बैंकों में स्टोर कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह, जिला उद्यान अधिकारी कु0 निधि, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

1 thought on “जिलाधिकारी के निर्देशन में अस्थाई गोवंश आश्रम की स्थापना।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *