तजा खबर

जहानाबाद जिला जज के आवासीय परिसर में पौधरोपण संपन्न

जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट


शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश जहानाबाद के आवासीय परिसर में वृहत पैमाने पर पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के पूर्व गायत्री मंत्र का सस्वर उच्चारण करते हुए पौधों का पूजन कर पौधरोपण की शुरुआत की गई।जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह के द्वारा प्रथम वृक्ष का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि वैदिक काल से ही भारतवर्ष में प्रकृति के निरीक्षण परीक्षण एवं विश्लेषण की प्रवृत्ति रही है।इसी प्रक्रिया में वनस्पति जगत का भी विश्लेषण किया गया। पौधे जड़ नहीं होते, अपितु उनमें जीवन होता है।वृक्ष कट जाने पर उनमें नया अंकुर उत्पन्न हो जाता है और वे सुख -दुःख को ग्रहण करते हैं। इससे सिद्ध होता है कि वृक्षों में भी जीवन है।वे अचेतन नहीं हैं।पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए पौधरोपण आवश्यक है।आज के समय में पौधरोपण का महत्व और भी बढ़ जाता है।क्योंकि वर्तमान समय में प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है।गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा वृक्षारोपण का कार्य काफी प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक रंगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की कल 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साथ ही साथ गायत्री परिवार के वृक्षारोपण अभियान का दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य वृक्षारोपण का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारियों के गरिमामय उपस्थिति में न्यायालय परिसर जहानाबाद में प्रातः 09बजे से किया जायेगा।
इस अवसर पर कौशल कुमार,मयंक कुमार,रंगनाथ शर्मा,अजित कुमार,हरीजी, ब्रजकिशोर शर्मा, नीतीश कुमार, संजय शर्मा, गोपीकृष्ण,पप्पू कुमार, विनोद कुमार ,न्यायालय नाजीर राहुल कुमार, नायब नाजीर सुधांशु कुमार,अमित कुमार सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

1 thought on “जहानाबाद जिला जज के आवासीय परिसर में पौधरोपण संपन्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *