तजा खबर

जिला पर्यावरण समिति एवं बृक्षारोपन समिति के बैठक संपन्न

गाजियाबाद संवाद सूत्र ,खबर सुप्रभात।

जनपद के वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की गई आयोजित सभी संबंधित अधिकारियों को एन0जी0टी0 के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि वायु प्रदूषण की दृष्टि से जनपद गाजियाबाद अत्यंत संवेदनशील जनपद है। सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा जनपद की वायु एवं पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से अपने-अपने विभागीय कार्यों में तेजी लाकर एन0जी0टी0 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद का वायु प्रदूषण कम हो सके। बैठक में डस्ट कन्ट्रोल एवं समीर एप पर प्रदूषण से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का विभिन्न कार्यदायी विभागों/संस्थाओं द्वारा नियमित रूप से अनुश्रवण एवं निस्तारण के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कूड़ा डालने एवं कूड़ा जलाने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये तथा जी0डी0ए0 व नगर निगम को सड़को की सफाई तथा उनके किनारे स्थित वृक्षो पर पानी का छिड़काव व यंत्रिकृत सफाई कराने के निर्देश दिये गये। सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नगर निगम गाजियाबाद को सघन पर्यवेक्षण कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया तथा जनपद गाजियाबाद में जैव चिकित्सा अपशिष्ट नियम 2016 का अनुपालन कराये जाने के लिए एक टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण घटक वृक्षारोपण के लिए वर्ष 2022-23 में जनपद गाजियाबाद में होने वाले लगभग 11 लाख वृक्षारोपण कार्य की तैयारियों की समीक्षा की गयी, जिसमें वृक्षारोपण कार्य से सम्बन्धित विभागों को भूमि चिन्हांकन एवं गडढ़ा खुदान की सूचना अतिशीघ्र प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद को उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। हिण्डन नदी के किनारे गैर डूब भूमि को वृक्षारोपण के लिए वन विभाग को उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित तहसीलों को निर्देशित किया गया, ग्राम सभा/ग्राम/पंचायत/नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद/नगर निगम द्वारा अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना की जानी है, इसके लिए जिला पंचायतराज अधिकारी व अन्य सम्बन्धित को जनपद गाजियाबाद में अमृत उद्यान की स्थापना कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, प्रभागीय निदेशक/सदस्य संयोजक जिला पर्यावरण समिति गाजियाबाद प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद उत्सव शर्मा एवं जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

1 thought on “जिला पर्यावरण समिति एवं बृक्षारोपन समिति के बैठक संपन्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *