तजा खबर

जिला परिवहन कार्यालय औरंगाबाद द्वारा कार्यक्रम- चालाकों हेतु रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

सड़क सुरक्षा सप्ताह- 2023 के अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा आज दिनांक- 14 जनवरी 2023 को आई0डी0टी0आर0, औरंगाबाद के परिसर में चालकों हेतु रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया। श्री शैलेश कुमार दास, जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं श्री विजयन्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा चालकों हेतु रिफ्रेशर कोर्स शिविर का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में आई0डी0टी0आर0 के ऐडमिन इंचार्ज श्री प्रणय प्रसुन मिश्रा तथा श्री बिपिन करण, परिवहन विभाग के श्री अमरजीत कुमार, प्रोग्रामर एवं आई0डी0टी0आर0 के अन्य कर्मी मौजूद रहे। आई0डी0टी0आर0 के प्रशिक्षकों द्वारा कुल 56 चालकों को सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुसार वाहन चलाने हेतु रिफ्रेशर कोर्स प्रशिक्षण दिया गया। चालकों को बताया गया कि किस प्रकार सड़क सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर वाहन चलाना है, भारी वाहन चालकों को बताया गया कि रोड संकेतकों को ध्यान में रखकर वाहन चलाया जाय। सड़क पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनना सख्त अनिवार्य है।       
जाँच अभियान – हेलमेट जाँच, हेलमेट बकल जाँच, हेलमेट विक्रेेताओं की जाँच
स्थानः- रमेश चैक, ओभरब्रिज एवं जसोईया मोड़, औरंगाबाद
        सड़क सुरक्षा सप्ताह- 2023 के अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद

द्वारा आज दिनांक- 14.01.2023 को हेलमेट जाँच, हेलमेट बकल जाँच, हेलमेट विक्रेेताओं की जाँच रमेश चैक, ओभरब्रिज एवं जसोईया मोड़, औरंगाबाद में जाँच अभियान के तहत हेलमेट जाँच, हेलमेट बकल जाँच, हेलमेट विक्रेेताओं की विशेष जाँच एवं अन्य जाँच का आयोजन किया गया। इस जाँच अभियान में श्री शैलेश कुमार दास, जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद, श्री सुनिल कुमार, प्रवत्र्तन अवर निरीक्षक, औरंगाबाद द्वारा अभियान के तहत 34 वाहनों का हेलमेट जाँच, हेलमेट बकल जाँच अभियान किया गया तथा हेलमेट विक्रेेताओं की जाँच की गयी। जिसमें नियम के विरूद्ध पाये जाने वाले 07 वाहनों के विरूद्ध मोटरवाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कुल 86,800.00 (छियासी हजार आठ सौ) रू0 जूर्माना वसूल किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *