तजा खबर

अधिवक्ता के निधन पर अधिवक्ताओं ने आयोजित की शोक सभा

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद में पहली बार दो वरीय अधिवक्ताओं का एक साथ शोक सभा आयोजित किया गया है। शोक सभा की अध्यक्षता जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया और संचालन महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया, अध्यक्ष ने कहा कि आज बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जिला विधिक संघ औरंगाबाद के दो धरोहर वरीय अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार धक्कड़ और एपीपी बबन प्रसाद हमारे बीच अब नहीं रहे,मधुभाषी वरीय अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार धक्कड़ का वकालत में फरवरी 2023 में पचास वर्ष पुरे हो जातें,जिनका हदयघात से मृत्यु हो गई, एपीपी अधिवक्ता बबन प्रसाद कुछ दिनों से बिमार

चल रहे थे अचानक आज इलाज के क्रम में उनकी देहांत हो गई है 1992 से वकील थे 2008 से एपीपी थे,
दोनों के आत्मा के शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और अध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि आज दिन भर अधिवक्तागण न्यायिक कार्यो से विरत रहेंगे, जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि शोक सभा में जिला विधिक संघ औरंगाबाद के कार्यसमिति सदस्य सहित अधिकांश अधिवक्तागण उपस्थित थे जिन्होंने ने शोक प्रकट करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताया है एक अन्य जानकारी के अनुसार
जिला विधिक संघ औरंगाबाद के कमरा नंबर वन में भी अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता व्यवहार न्यायालय के
लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल ने किया और संचालन एपीपी रामनरेश प्रसाद ने किया ज्ञातव्य हो कि वरीय अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार धक्कड़ इसी कमरे से वकालत करते

थे लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल ने वरीय अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार धक्कड़ और एपीपी अधिवक्ता बबन प्रसाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी आत्मा को शांति के लिए दो मिनट का मौन रखने का सभी उपस्थित अधिवक्ता से अनुरोध किया शोक सभा में उपस्थित जिला विधिक संघ अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, योगेन्द्र प्रसाद योगी,अकमल हसन, परवेज अख्तर, शिवलाल मेहता, इरशाद आलम,मो जावेद,मंतोष कुमार, अशोक कुमार गुप्ता,ओम प्रकाश शर्मा,बिगु प्रसाद, राधे श्याम प्रसाद,अभय कुमार, राजेश्वर मेहता, धनंजय कुमार, कमलेश कुमार सहित अन्य अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *