तजा खबर

शंकरपुर गांव में महिला हिंसा के विरुद्ध जागरूकता शिविर का आयोजन

निशांत कुमार , खबर सुप्रभात

अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा (25 नवंबर 2022 से 10 दिसंबर 2022) के अवसर पर आज दिनांक 06 दिसम्बर को महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती रचना के निर्देशन में महिला हिंसा उन्मूलन जागरूकता- सह-शपथ कार्यक्रम को लेकर संगम फेडरेशन ओबरा के स्वयं सहायता समूह की दीदियों के साथ शकरपुर गांव में संगोष्ठी का आयोजन किया गया ! संगोष्ठी में जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, राजीव रंजन द्वारा उपस्थित समूह की दीदियों एवं ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं/बालिकाओं के प्रति होने वाले लैंगिक हिंसा को रोकना एवं महिला हिंसा का उन्मूलन करना है। उन्होने महिलाओं एवं बालिकाओं को हिंसा से निजात पाने के गुर सिखाऐ एवं महिलाओं/बालिकाओं के लिए जिला में संचालित वन स्टाॅप सेंटर के तहत मिलने वाले सेवा/सुविधा के बारे में बताया साथ ही सरकार द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर 181, मोबाइल नंबर 9771468003, आकस्मिक सेवा के लिए 112 नंबर के बारे में बताते हुए महिलाओं/बालिकाओं के लिए बनें कानूूनों की भी जानकारी दी। उन्होने यह भी कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि महिला/बालिका हिंसा उन्मूलन में अपना योगदान दें। साथ ही महिलाओं/बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं हो यह भी सुनिश्चित करें!इसलिए समस्या आने पर इन नंबरों पर

फोन कर मदद लें तथा औरौं को भी इसके बारे में बताएं। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी महिलाओं/बालिकाओं के साथ होने वाले हिंंसा का हमेशा विरोध करेंगे और हिंसा को रोकने में अपनी भूमिका अदा करेंगे!कार्यक्रम के दौरान महिला हिंसा उन्मूलन के लिए शपथ भी लिया गया। संगोष्ठी में फेडरेशन के मुख्य कार्यपालक अजय कुमार ने महिला हिंसा उन्मूलन पर प्रकाश डालते हुए हिंसा रोकने के बारे में विस्तारपूर्वक बताऐ। इस संगोष्ठी में समूह की दीदी जयन्ती, पिंकी,मालती, संजू, सुलेखा, गुङिया,सावित्री, कलावती, सुनीता,ममता, इंदु, गीता, सुलेखा, सरस्वती, संतोषी, अनीता,एवं अन्य सहभागियों ने भाग लिया।

2 thoughts on “शंकरपुर गांव में महिला हिंसा के विरुद्ध जागरूकता शिविर का आयोजन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *