तजा खबर

जिलाधिकारी ने न की राजस्व निरीक्षकों के साथ बैठक

गाजियाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील मोदीनगर में कार्यरत लेखपालों/राजस्व निरीक्षकों के साथ की गई महत्वपूर्ण बैठक दिनांक: 07 मई, 2022 को तहसील मोदीनगर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के उपरान्त जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा तहसील में कार्यरत लेखपालों/राजस्व निरीक्षकों के साथ बैठक आहूत की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित लेखपाल/राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि लेखपाल क्षेत्रवार जिन ग्रामों में ग्रामसभा की भूमि उपलब्ध है, उसको सुरक्षित रखने का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखपाल का है। इस सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित समस्त लेखपालों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम सभा की भूमि को सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें। ग्राम सभा की जिस भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा है, उसकी सूची तैयार कर एक सप्ताह में उप जिलाधिकारी मोदीनगर को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश समस्त लेखपालों को दिये गये। फर्जी प्रविष्टियों के सम्बन्ध में अन्तर्गत धारा-32/38 भू-राजस्व संहिता के अन्तर्गत उप जिलाधिकारी न्यायालय में वाद योजित किये जाने के लिए समस्त लेखपालों को निर्देश दिये गये। वर्ष 2001 के बाद तहसील मोदीनगर में तहसीलदार द्वारा अन्तर्गत धारा-122बी जमीनदारी विनाश अधिनियम एवं भू राजस्व सहिंता- 2006 की धारा- 67 के अन्तर्गत बेदखली की कार्यवाही जिन वादों में की गयी है तथा पारित आदेशों के क्रम में बेदखली की कार्यवाही सम्बन्धित भूमि से अभी तक नहीं की गयी है, उन सभी प्रकरणों की सूची तैयार कर एक सप्ताह में उप जिलाधिकारी मोदीनगर को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक लेखपाल अपने क्षेत्र की सूची क्रम वार इस प्रकार बनायेंगे कि सबसे ज्यादा रकबे पर अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति का नाम सबसे ऊपर तथा सबसे कम रकबे वाले व्यक्ति का नाम सबसे नीचे आयेगा। बैठक में उपस्थित समस्त लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्रों के पंचायत घर में बैठकर जन समस्याओं का नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये गये तथा उप जिलाधिकारी मोदीनगर को निर्देशित किया गया कि वह समस्त लेखपालों का रोस्टर तैयार कराकर सम्बन्धित पंचायत घर पर चस्पा करायें तथा सम्बन्धित ग्राम में इसका प्रचार-प्रसार करायें। बैठक में उपस्थित समस्त लेखपालों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जिन खाता नम्बरों में मि0 अंकित है, उनके सम्बन्ध में ग्राम सभा की भूमि को पृथक किये जाने के लिए उप जिलाधिकारी के न्यायालय में अपनी आख्या तत्काल प्रस्तुत करें ताकि प्राप्त आख्या के आधार पर उप जिलाधिकारी मोदीनगर सम्बन्धित खाते के मि0 नम्बर से ग्राम समाज की भूमि को पृथक किये जाने के सम्बन्ध में नियमानुसार वाद योजित कर आदेश पारित करें। बैठक में उपस्थित समस्त लेखपालों को यह भी निर्देशित किया गया कि लेखपालों के क्षेत्र में जो भी सरकारी कार्य चल रहे हैं, उनकी गुणवत्ता के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर अपनी आख्या उप जिलाधिकारी मोदीनगर को उपलब्ध करायी जाये। जॉच आख्या में यह भी स्पष्ट अंकित किया जाय कि किस विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है तथा किस संस्था द्वारा कार्य किया जा रहा है। बैठक उप जिलाधिकारी मोदीनगर, तहसीलदार मोदीनगर एवं तहसीलदार न्यायिक मोदीनगर उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *