तजा खबर

उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किसानों ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन, पांच सूत्री मांगों को पूरा होने तक आन्दोलन चलाने का ऐलान, गया को सुखाड़ जिला घोषित करने की उठी मांग

गया संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले आज जिले के किसान पांच सूत्री मांगों को लेकर सड़क पर उतरे। कड़ी धूप में गांधी मैदान से नारे लगाते हुए टावर चौक होते हुए डीएम कार्यालय के समक्ष आए और अपनी मांगों के पक्ष में बातें रखते हुए रोष प्रकट किया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तर कोयल नहर के मुख्य शाखा में 277RD से 306R.D तक गाद सफाई करवा दिए जाने के वावजूद जीटी रोड से नीचे के क्षेत्रों में पानी नहीं दिया जा रहा है। दूसरे तरफ झारखण्ड क्षेत्र में मनमानी तरीके से 1000 क्यूसेक पानी रख

लिया जाता है। शेष पानी अधिकांश नवीनगर, अम्बा और कुटुम्बा प्रखंडों में ही दिया जा रहा है। जबकि इसे देव, मदनपुर, औरंगाबाद सदर, रफीगंज, गोह के साथ-साथ गया जिले के आमस, गुरुआ, गुरारू, परैया, टिकारी और कोंच प्रखंडो तक पहुँचाने की जरूरत है। लेकिन अधिकारिओं के विषमतामूलक सोच और लापरवाह रवैये के कारण जी० टी० रोड से नीचे के क्षेत्रों में नियमित और निरंतर पानी नहीं दिया जा रहा है।इसके साथ ही चेई नवादा कैनाल, कोटवारा कैनाल, अंगरा कैनाल और मुख्य शाखा में मोरहर नदी तक साफ-सफाई एवं पुल-पुलिया का निर्माण तथा अंगरा कैनाल में नहर पर रेलवे पुल बनाने की मांग भी प्रदर्शनकारी लोगों ने किया है। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि जिन क्षेत्रों में नहर से सिंचाई नहीं होती है वहाँ प्रचुर मात्रा में निरंतर और निःशुल्क बिजली दिया जाए ताकि सबमर्सिबल मोटर से सिंचाई कर धान का फसल बचाया जा सके। इसके साथ ही गया जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग भी प्रदर्शनकारीयों ने किया है। पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम के नहीं रहने पर एडीएम से मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा। एडीएम ने जिला पदाधिकारी को सारी मांगों से अवगत कराने और सभी मांगों का गंभीरतापूर्वक समाधान का भरोसा दिया है। जुलूस का नेतृत्व उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के सचिव सह गुरारू के जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद यादव, अध्यक्ष नंदलाल सिंह, कोषाध्यक्ष उपेन्दर कुमार, उपाध्यक्ष धनेश यादव, सम्मानित अध्यक्ष जयनंदन शर्मा, मुख्य संरक्षक रामेश्वर प्रसाद यादव कर रहे थे। कार्यक्रम में अशोक यादव, जितेन्द्र यादव, उपेन्द्र यादव, रामविजय यादव, गिरजेश यादव, रमेश कुमार, प्रजेश कुमार, किशोरी मोहन, राम लगन बाबू, राम प्रवेश सिंह, सोखेन्दर कुमार, विनोद प्रसाद भी सक्रिय रूप से शामिल थे। कार्यक्रम में महिला नेत्री रीता वर्णवाल, छात्र युवा नेता तारिक अनवर, अंजुशा कुमारी, उमेश यादव, कृष्णदेव यादव, भोला यादव, चंचल कुमार, अवधेश सिंह, रघुनंदन शर्मा, सत्येंद्र प्रसाद, अजय वर्मा, पारसनाथ सिंह, संजय यादव, मुन्ना यादव समेत सैंकड़ों महिला किसान उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *