तजा खबर

20दिनो में भी पंचायत राज पदाधिकारी को नहीं मिला मार्गदर्शन, खिचड़ी तो नहीं पक रहा जिला पंचायत राज पदाधिकारी के दफ्तर में? मनमानी एवं घपला -घोटाला के खेल में कोई बड़ा राकेट तो सक्रिय नहीं है?हाल मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का

आलोक कुमार, केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात

कुटुम्बा प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में भयंकर धांधली घपला घोटाला के मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र चौधरी द्वारा 14जनवरी 2023को अपना पत्रांक 08के तहत जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह डीपीआरओ मंजु सिन्हा को

पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है लेकिन लगभग 20दिन में भी जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह डीपीआरओ द्वारा पंचायत राज पदाधिकारी सह बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी को मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर गुहार लगाते हुए कहे हैं कि प्रखंड के ग्राम पंचायत घेऊरा के वार्ड संख्या 4,7एवं 13, ग्रामपंचायत जगदीशपुर के वार्ड संख्या 6,1ग्रामपंचायत डुमरा के 1,2 ग्रामपंचायत पिपरा बगाही के वार्ड संख्या 1,4, एवं 7, ग्रामपंचायत कुटुम्बा के वार्ड संख्या 12,15, ग्रामपंचायत कर्मा बसंतपुर के वार्ड नम्बर 8,6तथा ग्राम पंचायत वर्मा के वार्ड संख्या 9 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति शुनिश्चित करने हेतु नल जल उपलब्ध कराने को कहा गया था और इसके लिए सभी वार्डों में वार्ड अध्यक्ष/सचिव तथा वार्ड क्रियान्वयन सह प्रबंधकारिणी समिति को लाखों रुपए उपलब्ध कराया गया था। सभी वार्डों को उपलब्ध राशि मिलाकर करोड़ों रुपए हो जाता है लेकिन उपरोक्त पंचायतों के उपरोक्त वार्डों में अभी तक पेयजलापूर्ति शुनिश्चित नहीं किया जा सका है। पत्र में यह भी उल्लेख है कि बार बार अनुरोध और नोटिस भेजे जाने के बाद भी ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति शुनिश्चित नहीं किया जा रहा है इस संबंध में पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा गया है लेकिन अभी तक पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा मार्गदर्शन नहीं मिल सका है। अब सवाल यह उठता है कि जब लाखों लाख रुपए मनमानी घपला -घोटाला का भेंट चढ़ा हुआ है और सुखाड़ के थपेड़े खाते ग्रामीणों को पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है लेकिन लगभग 20दिन बीतने के बावजूद जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा अभी तक मार्गदर्शन नहीं प्राप्त होने का आखिरी कारण क्या है यह एक गंभीर सबसे बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। क्या इस मनमानी एवं लपरवाही तथा घपला घोटाला में पर्दा के पीछे कोई बड़ा राकेट तो सक्रिय नहीं है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *