तजा खबर

औरंगाबाद में मगध विश्वविद्यालय का शाखा खोलने पर प्रसन्नता ब्याप्त

औरंगाबाद में मगध विश्वविद्यालय की शाखा काम करने लगी है। शहर के सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की शाखा का उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिह, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही, सदर विधायक आनंद शंकर सिह एवं कॉलेज के प्राचार्य सुधीर कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही ने कहा कि विश्वविद्यालय की शाखा खुलने से शिक्षा के हित में छात्र-छात्राओं को सहूलियत होगी। जिन छात्रों को विभिन्न दस्तावेजों से

संबंधित कार्य को लेकर लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, अब उन्हें अंक प्रमाण-पत्र, अंतरिम प्रमाण-पत्र, परीक्षा फार्म भरने सहित अन्य कार्यों के लिए बोधगया नहीं जाना पड़ेगा। विशेष परिस्थितियों में जाना पड़ सकता है यथा विविध समस्याओं का समाधान कॉलेज परिसर में ही होगा। श्री शाही ने कहा कि विश्वविद्यालय में वर्षों से लंबित परीक्षाओं को नियमित किया जा रहा है और शैक्षणिक सत्रों को भी शीघ्र ही पूरी तरह नियमित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की सभी लंबित समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादन किया जाएगा। इससे छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी सुविधा होगी।श्री शाही ने कहा कि दो महीनों के अंदर मगध विश्वविद्यालय में 38 परिक्षाएं संपादित हुई है। वहीं अगले साल से विश्वविद्यालय के सभी परीक्षाएं नियत समय आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यहां जिस वोकेशनल कोर्स की डिमांड की जाएंगी, उसे पूर्ति करने के लिए यथासंभव प्रयास करूंगा। कुलपति ने सांसद के आग्रह पर सच्चिदानंद सिंहा महाविद्यालय में दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ाई शुरू कराने की घोषणा की।गौरतलब है विश्वविद्यालय की शाखा खुलने के बाद अब जिले के छात्र-छात्राओं को करीब 90 किलोमीटर दूर बोधगया नहीं जाना पड़ेगा। उनके न सिर्फ समय की बचत होगा बल्कि शैक्षिक समस्याओं का हल कॉलेज परिसर में ही होगा। इसके पूर्व छात्र-छात्राओं को साधारण कामों के लिए भी काफी समस्याओं का सामना करता पड़ता था। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *