तजा खबर

सोनपार से औरंगाबाद में शराब कारोबारियों के लिए पहुंचता है कच्चा माल, 110 बोरा सहित 6 गिरफ्तार

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

19 मई को रात्रि में करीब 1:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदया औरंगाबाद के निर्देशन में अंचलाधिकारी बारुण एवं थानाध्यक्ष बारुण के द्वारा दल बल के साथ सोन दियारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुदध छापामारी किया गया। छापामारी के

क्रम में ट्रैक्टर पर लदा 110 बोरा मीठा (गुड़, 70 लीटर महुआ शराब एवं 01 ट्रैक्टर को जप्त/बरामद किया गया। साथ ही 06 अभियुक्त 1. आकाश कुमार पिता नंदू चौधरी 2 विक्की कुमार चौधरी पिता मंटू चौधरी 3. संतोष कुमार पिता भोला चौधरी 4. धर्मवीर कुमार पिता राजाराम चौधरी चारो ग्राम-मकराईन 5. विजय भुइयां पिता नागेश्वर भुइयां 6. धनंजय भुइयां पिता हरिहर भुइयां दोनो ग्राम हुडका सभी थाना दरिहट जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया। संदर्भ में कांड दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही हैं।