तजा खबर

वाहन चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप , एक लाख तीन हजार वसुला गया जूर्माना, जारी रहेगा चेकिंग अभियान : थानाध्यक्ष

डीके अकेला का रिपोर्ट

नवादा जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है। शनिवार को नवादा पुलिस शहर के सभी चौक-चौराहे व अन्य जगहों पर यातायात नियमों का पालन करते हुए चैकिंग की गई। इस दौरान 65 वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया एक लाख तीन हजार रुपये । यातायात पुलिस ने विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया है। जिस वाहन को भी पकड़ा गया और वैध कागजात नहीं रहने के कारण दो पहिया गाड़ी को जप्त कर लिया गया है। दर्जनों दु पहिया वाहन चालकों को जुर्माना लगाया गया है।
पुलिस निरीक्षक सह यातायात थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जो लोग वाहन नियम का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा चुनाव के दौरान भारी मात्रा में रुपये का आवाजाही न हो। इस पर भी पुलिस की सख्त नजर है। यहाँ तक कि मुख्य रूप से चुनाव में शराब खपाने वाले और अवैध धन्धा करने वाले को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। शनिवार को उक्त चैकिंग अभियान के अंतर्गत प्रजातंत्र चौक सभी बस पड़ाव, मस्तानगंज रोड, इंदिरा चौक, विजय बाजार मोड़, प्रसाद बिगहा ,भगत सिंह चौक आदि जगहों पर वाहन चैकिंग अभियान के दौरान 65 वाहन चालकों से एक लाख तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। यातायात थानाध्यक्ष ने कहा कि यह अभियान अभी लगातर जारी रहेगी। वाहन अधिनियम के उल्लंघन करने वाले लोग दण्ड के अधिकारी होंगे और जुर्माना राशि भी देय होगा। फिलहाल चेकिंग अभियान से अवैध परिवहन करने वाले तथा वगैर कागजात के वाहन चालकों तथा यातायात नियमों को नजरंदाज करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है।