तजा खबर

मगध विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में कुटुम्बा विधायक ने कुलाधिपति को कराया ध्यानाकृष्ट

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बृहस्पतिवार को महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्रीयुत राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर साहब की अध्यक्षता में मगध विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक में कुटुम्बा के माननीय विधायक-सह-सचेतक, सत्तारूढ़ दल राजेश कुमार ने शिरकत किया। बैठक में उन्होंने औरंगाबाद और विश्वविद्यालय की निम्न समस्याओं को कुलाधिपति के संज्ञान में लाया:- एस. एन. सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद में लेखापाल की अवैध प्रोन्नति, एस. एन. सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद में लेखापाल पर 6.5 करोड़ रुपये गबन के प्रमाणित जाँच रिपोर्ट पर कार्रवाई, मगध विश्वविद्यालय एवं एस. एन. सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद में हुई नियम विरुद्ध सभी नियुक्तियों का मामला, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, औरंगाबाद में परीक्षा भवन का निर्माण, लाईब्रेरी साईंस व पीजी की पढ़ाई शुरू करने का मामला, विश्वविद्यालय और कॉलेजों में L1 &L2 के बदले L3 संवेदक को कार्य आवंटन, विश्वविद्यालय & कॉलेजों के आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सीनेटरों को नहीं बुलाया जाना आदि कई सवालों को भी कुलाधिपति के समक्ष रखा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *