तजा खबर

रांची राजभवन के समक्ष झारखंड जन संघर्ष मोर्चा का एक दिवसीय धरना सम्पन्न, राज्यपाल को दिया ज्ञापन

संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात

झारखंड के राजधानी रांची में राजभवन के समक्ष आज शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया गया तथा अपने मांगों से संबंधित महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार पत्रकार रुपेश कुमार सिंह , समाजिक कार्यकर्ता भगवान दास को फर्जी मुकदमों में फसाने और जेल भेजे जाने, सिध्दू कान्हू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर मुर्मू रजनी के विरुद्ध दमनात्मक कार्रवाई करते हुए छुट्टी पर भेजे जाने , ईचागढ़ के विधायक सबिता

महतो द्वारा जमीन का लूट करने , झारखंड में राजनैतिक एवं समाजिक कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फसाने और जेल में बंद करने का न्यायिक जांच कमिटी बनाने और बेल प्रक्रिया में हो रहे दिक्कतों का समाधान निकालने , यूएपीए जैसे अन्य दमनकारी कानून का निंदा किया गया है।

1 thought on “रांची राजभवन के समक्ष झारखंड जन संघर्ष मोर्चा का एक दिवसीय धरना सम्पन्न, राज्यपाल को दिया ज्ञापन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *