तजा खबर

सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने मदनपुर के उतरी उमगा पंचायत के तरी गांव में पहुंचने से लोगों में जगा उम्मीद , देव -कुटुम्बा प्रखंड में भी जनता दरबार लगाने से कई मामलों का होगा पर्दाफाश, आमजन को बेसब्री से है जनता दरबार लगाने का इंतजार

औरंगाबाद खबर सुप्रभात।

सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत मदनपुर प्रखंड के उतरी उमगा पंचायत के तरी गांव में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र एवं अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा आम गरीबों का समस्या से रुबरु होने तथा गरीबों को आंसू पोंछे जाने से सुदूरवर्ती इलाकों में जिला प्रशासन के प्रति फिलहाल उम्मीद और बिश्वास जगा है। साथ ही उम्मीद है कि मदनपुर के और सुदूरवर्ती गांव है जहां लोगों को आजादी के 75 वें वर्ष में भी बुनियादी सुविधाएं नदारथ है जबकि सरकार द्वारा विकास के नाम पर पानी के तरह पैसा बहाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने दिव्यांग के प्रति जीस तरह अपना सहानुभूति दिखाने का प्रयास किया गया और आंनस्पोट गरीबों को राशन कार्ड मुहैया कराया गया उससे वर्षो से प्रशासनिक एवं राजनैतिक रूप से उपेक्षित एवं बंचित वर्गों में उम्मीद बढ़ा है और स्वभाविक

भी है। इसी तरह देव और कुटुम्बा प्रखंड के भी सुदूरवर्ती इलाकों में जनता दरबार लगाकर आम लोगों को समस्याओं से रुबरु होने की आवश्यकता है और तब साफ जाहिर होगा कि गरीबों के नाम पर चलने वाले सरकारी योजनाओं को सफेदपोश एवं दलालों तथा भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा किस हद तक चारा गाह बनाया गया है। बता दें कि जिस तरह मदनपुर में आम गरीब और दलित तथा बंचित वर्गों को राशन कार्ड से बंचित किया गया है और साधन संपन्न घरों में ब्यक्ति -ब्यक्ति राशनकार्ड दिया गया है और वैसे लोग राशन डीलर से लेकर दुकानों में बेचने का कार्य कर रहे हैं यह सब पर्दाफाश हो सकेगा।

1 thought on “सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने मदनपुर के उतरी उमगा पंचायत के तरी गांव में पहुंचने से लोगों में जगा उम्मीद , देव -कुटुम्बा प्रखंड में भी जनता दरबार लगाने से कई मामलों का होगा पर्दाफाश, आमजन को बेसब्री से है जनता दरबार लगाने का इंतजार”

  1. After exploring a number of the articles on your website, I really appreciate
    your technique of blogging. I saved as a favorite it to my bookmark website list and will be checking
    back in the near future. Take a look at my web site too and tell me what you think.
    I saw similar here: E-commerce

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *