तजा खबर

गणतंत्रा व स्थापना दिवस तैयारी को ले जिलाधिकारी ने की बैठक

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

23 जनवरी को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल द्वारा आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह एवं स्थापना दिवस समारोह तथा 28-30 जनवरी तक आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव को लेकर सभी ब्यूरो प्रमुख, माननीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थानों एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया की इस वर्ष औरंगाबाद जिले के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती स्थापना वर्ष मनाया जायेगा, जिसके तहत 26 जनवरी से लेकर 22 मार्च 2023(बिहार दिवस) तक विभिन्न कार्यक्रम जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा पिछले 50 वर्षों में औरंगाबाद जिले के विकासात्मक कार्यों को दर्शाने हेतु स्मारिका का प्रकाशन कराने का अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त स्वर्णिम 50 वर्ष का लोगो तैयार कर जिला प्रशासन द्वारा निर्गत किए जाने वाले पत्रों में इसे स्थापित करने का अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त सूर्य महोत्सव का वृहद प्रचार प्रसार दैनिक समाचारपत्र एवं होर्डिंग/फ्लैक्स के माध्यम से करने का अनुरोध किया गया। एवं चिन्हित स्थलों पर तोरण द्वार बनाने का अनुरोध किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में माननीय मंत्रीगण एवं पूर्व के वरीय अधिकारियों को आमंत्रित करने का अनुरोध किया गया। बैठक में उपस्थित सभी ब्यूरो प्रमुख एवं पत्रकारों को भी अपने स्तर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया, जिस पर सभी संपादक एवं ब्यूरो प्रमुख द्वारा इस पर सहमति व्यक्त की गई। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसका वृहद प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत द्वारा बताया गया कि सामान्य शाखा में एक स्वर्ण जयंती स्थापना समारोह हेल्पडेस्क भी बनाया जाएगा जिसके तहत इच्छुक संस्थान अपने स्तर से कराए जाने वाले अपने कार्यक्रम को करने की अनुमति ले सकते हैं। बताया गया कि सूर्य महोत्सव का उद्घाटन 28 जनवरी को अपराहन 2:00 बजे होगा एवं संध्या में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत बाहर से नामचीन कलाकारों को बुलाया जाएगा एवं इसके साथ स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया जाएगा। माननीय उप प्रमुख नगर पंचायत देव द्वारा दिनांक 27 जनवरी 2023 को गंगा आरती आयोजित करने का अनुरोध किया गया। सूर्य महोत्सव में 03 दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो जैसे खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ-साथ रंगोली, निबंध, पेंटिंग एवं गृह सज्जा प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया जाएगा। नगर कार्यपालक पदाधिकारी देव अजीत कुमार को देव नगर पंचायत में साफ-सफाई को व्यव्स्था कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त नालियों को ढकने एवं चूना छिड़काव इत्यादि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही मंच के सीढ़ियों की मरम्मत एवं रंग रोगन इत्यादि करने का निर्देश नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार को जगह-जगह तोरण द्वार के

साथ-साथ लाइट एवं डेकोरेशन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। सूर्य महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपने उत्पादों एवं सेवाओं की प्रदर्शनी हेतु स्टाल भी लगाया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी देव को महोत्सव के दौरान चिकित्सा व्यवस्था के लिए मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग को देव प्रखंड के तहत चापाकल की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पानी के टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही महोत्सव परिसर में शौचालय आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत द्वारा महोत्सव परिसर के रास्ते में आने वाले तार एवं पोल की मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार को स्थानीय स्वयंसेवकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्वयंसेवकों की टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में माननीय सदर विधायक श्री आनंद शंकर सिंह, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, माननीय प्रमुख नगर पंचायत देव, सामान्य शाखा प्रभारी मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, कार्यपालक अभियंता पीएचडी, माननीय उप प्रमुख नगर पंचायत देव, देव न्यास समिति के सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

3 thoughts on “गणतंत्रा व स्थापना दिवस तैयारी को ले जिलाधिकारी ने की बैठक”

  1. Wow, awesome weblog format! How lengthy have you ever been blogging for?

    you make running a blog look easy. The whole glance of your
    site is great, let alone the content! I saw similar here prev next
    and those was wrote by Drew07.

  2. Wow, amazing blog structure! How lengthy have you ever
    been blogging for? you make running a blog glance easy.
    The overall glance of your web site is magnificent, as well as the content material!
    You can read similar here prev next and those was wrote by Robbyn09.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *