तजा खबर

सी आर पी एफ कैंप में पहली बार निरीक्षी जज को देखकर खुशी की लहर

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजीव राय ने औरंगाबाद के मदनपुर में अवस्थित  सी आर पी एफ के तरी और लंगुराही कैंप में जेसे ही कदम रखा वहां उपस्थित अधिकारियों और प्रतिनियुक्त जवानों में खुशी और उमंग देखने लायक़ था, सभी ने काफी उत्साहित होकर भव्य स्वागत किया, सभी अपने बीच निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय को पाकर इतना गदगद थे कि सभी ने स्वागत में स्वागत गान


गाया, मधुर गीत गाया, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय ने सभी से हाल चाल लिया,
साथ में मिलकर खाना खाया, हौसला अफजाई करते हुए मनोबल बढ़ाया, काफी देर भ्रमण कर  आम जनता को नक्सली क्षेत्र मुक्त होने का एहसास दिलाया, और आम जनता से भी हाल चाल जाना और समस्या सुनी, और मनोबल बढ़ाया, इस अवसर पर जिला जज रजनीश कुमार

श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कृष्ण कांत त्रिपाठी, आरक्षी अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा उपस्थित थे, निरीक्षी जज के औरंगाबाद के व्यवहार न्यायालय, जिला विधिक संघ औरंगाबाद सी आर पी एफ कैंप पर  प्रस्तुत किये अपनी सादगी ,मधुर व्यवहार,अपनापन घनिष्ठता और हौसला अफजाई के लिए जिला भर में निरीक्षी जज की चर्चा और प्रशंसा हो रही है जिसे सालों तक याद किया जाएगा

1 thought on “सी आर पी एफ कैंप में पहली बार निरीक्षी जज को देखकर खुशी की लहर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *