तजा खबर

महान साहित्यकार शंकर दयाल सिंह की जयंती समारोह बगीचा रिसोर्ट देव मे होगा आयोजित

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


गीता जयंती पखवाड़ा समारोह आयोजित करने का लिया गया निर्णय। पाताल गंगा महोत्सव की शुरुआत करने पर किया गया विचार उक्त निर्णय जनेश्वर विकास केंद्र की आज अधिवक्ता संघ भवन में वैद्यनाथ सिंह की अध्यक्षता मेंहुई बैठक में लिया गया ।सचिन सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की महान साहित्यकार शंकर दयाल सिंह की जयंती पूर्व की तरह इस वर्ष भी बगीचा रिजॉर्ट देव में आयोजित करने का निर्णय

लिया गया । कार्यक्रम में राजनीति की काया में साहित्य की आत्मा विषय पर संगोष्ठी आयोजित करने , तत्पश्चात नाम चीन साहित्यकारों को सम्मानित करने और नामचीन कवियों द्वारा कवि सम्मेलन कराने का निर्णय का ललिया गया। दूसरे प्रस्ताव में 22 दिसंबर से एक पखवाड़े तक गीता जयंती आयोजित किया जाएगा यह कार्यक्रम औरंगाबादमे, मां सतबहिनी मंदिर अंबा में,गजना मंदिर गजना में पंचदेव धाम मंदिर सहित अनेक जगहों पर आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में गीता पर संगोष्ठी और सनातन धर्म में रुचि रखने वाले लोगों और मुख्य अतिथि को गीता देकर सम्मानित किया जाएगा ।अन्य प्रस्ताव के जरिए पातालगंगा महोत्सव की शुरुआत करने पर विचार किया गया तथा इस हेतु बैठक बुलाने के लिए उपेंद्र यादव को संयोजक मनोनीत किया गया। साथ ही देवकुंड महोत्सव और सीता थापा महोत्सव के आयोजन पर भी विचार विमर्श किया गया ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में चपरा धाम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह, चाणक्य परिषद के अध्यक्ष रामानुज पांडे, परता धाम न्यास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ,महारुद्र महादेव संकट मोचन मंदिर शिवगंज के सचिव गोकुल सिंह ,कवि लवकुश सिंह एवं कालिका सिंह , सत्यचंडी महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ,जन विकास परिषद का पूर्व सचिव रामचंद्र सिंह, प्रोफेसर संजीव रंजन , अधिवक्ता विंग के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार सिंह ,शिक्षक उज्जवल सिंह पत्रकार रमाकांत सिंह दीपक गुप्ता, पातालगंगा मठ के व्यवस्थापक उपेंद्र यादव,दो मुहान मंदिर समिति के अध्यक्ष सिंघेश्वर सिंह, इकबाल अहमद आदि उपस्थित थे
सिद्धेश्वर विद्यार्थी
सचिव
जनेश्वर विकास केंद्र

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *