तजा खबर

एसडीपीओ व एसडीएम का जांच से खुला स्थानीय थाना का पेट्रोलिंग व जांच का असलियत


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के अम्बा – कुटुम्बा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र बभनडीह में 9 दिसम्बर ( शुक्रवार) को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद सदर द्वारा औरंगाबाद – डाल्टेनगंज पथ एन एच 139 पर अवैध उत्खनन एवं परिवहन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया

गया। चेकिंग अभियान में संबंधित थाना के थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे। चेकिंग के क्रम में 33 वाहन को ओवरलोडिंग व अवैध उत्खनन का परिवहन के आरोप में जप्त किया गया तथा चलान एवं चालक के अनुज्ञप्ति का जांच तथा सत्यापन के लिए कारवाई किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस

पदाधिकारी के संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान में पकड़े गए 33 वाहन से मामला प्रकाश में आया है कि एन एच 139 से वाहनों द्वारा अवैध रूप से ओवरलोडिंग कर कोयला एवं गिट्टी का परिवहनकर्ता किया जाता है। लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग एवं जांच के नाम पर महज खानापूर्ति किया जाता है। स्थानीय लोगों को माने तो संबंधित थाना के पुलिस पेट्रोलिंग एवं जांच के नाम पर खानापूर्ति और वाहनों से उगाही करने में मश्गूल रहा करते हैं। नाम नहीं छापने के शर्त पर अम्बा के दर्जनों लोगों ने ख़बर सुप्रभात को बताया कि एसडीएम और एसडीपीओ द्वारा यदि 9 दिसम्बर (शुक्रवार) को चेकिंग अभियान नहीं चलाया जाता तो उस दिन भी पकड़े गए सभी 33 वाहन पार हो जाता और पकड़ से बाहर रहता। स्थानीय लोगों का मानें तो अवैध परिवहन करने तथा ओवरलोडिंग करने वाले वाहन से स्थानीय थाना को पैसा दिया जाता है और इसी वजह से स्थानीय पुलिस के पेट्रोलिंग एवं जांच अभियान महज खानापूर्ति होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *