तजा खबर

सांसद ने स्वक्षता अभियान में किया श्रमदान

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशव्यापी ‘स्वच्छ तीर्थ’अभियान के तहत सांसद सुशील कुमार सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में विश्व विख्यात औरंगाबाद का धरोहर देव सूर्य मंदिर परिसर एवं राजपुर के संत रविदास मंदिर में स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया और ग्रामीणों को निमंत्रण देकर घर-घर दीपोत्सव करने के लिए सामूहिक आग्रह किया।इस मौके पर सांसद ने कहा कि पूरे भारत में लगभग हर मोहल्ले हर गाँव,शहर में श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जगह-जगह सभी लोग जश्न,भजन

कीर्तन,भंडारा, झांकिया एवं जुलूस निकालकर पूरे उत्साह के साथ श्रीराम ज्योति जलाकर दीपावली मना रहे है।भारत समेत दुनिया के कई देशों में कंही आंशिक तो कंही पूर्ण अवकाश का घोषणा हुआ है लोग खुशी मना रहे है और इस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।22 जनवरी को सभी लोग सुन्दर कांड,हनुमान चालीसा का पाठ और पूजन करें।रामलला के प्राण प्रतिष्ठा और उनके आगमन से पूरे भारतवर्ष एवं विश्वभर में उत्साह का वातावरण है।500 वर्षो के कठिन संघर्ष के बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे।राम मंदिर गौरवबोध के परिचायक है और समाज को भेदभाव से परे रखकर एक सूत्र में बांधते है।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,जिला महामंत्री मुकेश सिंह,जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह,मंडल अध्यक्ष पिन्टू कुमार साहिल,नगर पंचायत उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता,भाजपा नेता दिपक सिंह,अक्षय पांडेय,तीर्थ नारायण प्रसाद वैश्य, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू राम,शिवकुमार राम एवं सैंकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्राम वासी लोग उपस्थित रहे।