तजा खबर

औरंगाबाद में राज्य कर विभाग की बैठक में मंथन

औरंगाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

वाणिज्य कर कार्यालय औरंगाबाद अंचल श्री किशोर कुमार सिन्हा के राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) मगध प्रमंडल गया की अध्यक्षता में करदाता अधिवक्ता सीo एo एवं टैक्स प्रैक्टिशनर के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में कर संग्रहण राजस्व में वृद्धि एवं नगद रूप में कर का भुगतान आदि संबंधित विषयों पर विस्तार से परिचर्चा किया गया अपर आयुक्त ने संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप जिले के करदाता कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं अधिकांश करदाता कर का भुगतान शत-प्रतिशत आईटीसी के माध्यम से कर रहे हैं करदा ता किसी प्रकार का मूल्य वृद्धि नहीं किया जा रहा है जो कि व्यापार के नियमों के विपरीत है इससे सरकार को काफी राजस्व की हानि हो रही है इस संबंध में राज्य कर संयुक्त आयुक्त अंचल प्रभारी श्री सुनील कुमार ने कहा कि सभी करदाता नगद रूप में भी कर का भुगतान करें साथ ही साथ नियम 86b का भी ध्यान रखें सभी के अपील की है कि समय पर एवं मानसिकविवरणी दाखिल करें अधिक से अधिक राजस्व वृद्धि में सहयोग करें क्योंकि राज्य की आय का सबसे बड़ा स्रोत वाणिज्य कर से ही आता है तभी राज का सतत विकास संभव है इस बैठक में श्री सुशील कुमार सुमन श्री मनोज कुमार पाल श्रीमती सरिता सिंह श्री सुजीत कुमार सभी राज कर सहायक आयुक्त वरीय विद्वान अधिवक्ता चाटर्ड अकाउंटेंट एवं प्रैक्टिशनर मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *