तजा खबर

गुप्त सूचना पर नक्सलियों का हथियार बरामद, बालू और शराब कारोबारियों पर और कसेगा शिकंजा: पुलिस अधीक्षक

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत बंदी, करीबा डोभा ,गुबे, चट्टान एवं इसके आस – पास के क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने के तैयारी का गुप्त सूचना मिलने के आधार पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र एवं समादेष्टा 205 कोबरा वाहिनी के श्री कैलाश के संयुक्त निर्देशन में मुकेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) श्री दीपक उप समादेष्टा 205कोबरा वाहिनी एवं अम्बुज कुमार श्रीवास्तव सहायक समादेष्टा 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त नेतृत्व में चलाए गए आपरेशन के दौरान

नक्सलियों का अवैध अग्नेयास्त्र बरामद किया गया। संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताये की देशी निर्मित दो पिस्टल, देशी निर्मित दो कट्टा पिस्टल मैगजीन तीन, इंसास मैगजीन दो , 5.56mm Live rounds 120PC बरामद किया गया है।इस संबंध में पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले में मदनपुर थाना कांड संख्या 564/22दर्ज कर नामजद नक्सलियों को गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एक अन्य सवाल के उत्तर में पुलिस अधीक्षक ने बताये की शराब और बालू कारोबारियों के विरुद्ध शिकंजा और कसा जाएगा। बुधवार को औरंगाबाद शहर में एक महिला को गोली मारकर घायल करने के मामले मे पुछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने बताये की पीड़ित महिला का ब्यान पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी और इस दिशा में पुलिस सक्रिय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *