तजा खबर

ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल – 34 मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अपनी हाथों से वास्तविक धारकों को किया वितरण

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल – 34 मोबाइल फोन बरामद करते हुए पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना गौतम मेश्राम ने वास्तविक मोबाइल धारकों को शनिवार दिनांक – 18 मई 2024 को वितरण किया! जिसमें संवाददाता का भी जो मोबाइल दिनांक – 15 दिसंबर

2023 की अर्ध रात्रि पश्चात गुम गुम हुआ था! उसे भी औरंगाबाद की पुलिस प्रशासन टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच माह पश्चात बरामद कर सुपुर्द कर दिया! जिसमें औरंगाबाद तथा गया जिला अंतर्गत बेला थाना का भी काफ़ी सहयोग रहा! ज्ञात हो कि

औरंगाबाद जिला अंतर्गत मोबाइल फोन गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस – अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में तकनीकी शाखा के विशेष टीम द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना / ओ.पी. में दर्ज इस तरह की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर तकनीकी अनुसंधान के जरिए मई माह में कूल – 34 मोबाइल फोन, अनुमानित राशि – ( 08 लाख 75 हजार रूपये ) की बरामदगी करते हुए मोबाइल के वास्तविक धारकों के सत्यापन उपरांत शनिवार दिनांक – 18 मई 2024 को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक, सभागार में वितरण किया गया! ज्ञात हो कि इस ऑपरेशन के तहत औरंगाबाद पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है! साथ ही इस ऑपरेशन के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी!