तजा खबर

फर्जी एसओजी बनकर अपहरण व वसुली करने वाला गिरोह का पर्दाफाश , चार पुलिस हिरासत में।

आजमगढ़ संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने डुप्लीकेट एसओजी टीम के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 4.6 लाख रूपये की ज्वैलरी और सवा लाख रूपये नगद बरामद किया गया। गिरोह के लोग एसओजी की तर्ज पर संदिग्ध व भोले-भाले लोगों को उठाकर पैसा लेकर छोड़ने का काम करते थे। आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दे रहे स्कार्पियो वाहन बरामद की गई, जो अधिकारियों के वाहन की तरह पर्दे और लाइट लगाकर सजाया गया था। जिले की पुलिस खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
बताया गया कि जिले के अहरौला थाने में 29 मई को पीड़ित महेन्द्र यादव ने शिकायत दर्ज कराई, जब वह 26 अप्रैल को अपनी बाइक से घर जा रहा था। घर के नहर के पास बाइक से व्यक्ति खड़ा था तभी एक स्कार्पियो में बैठे कुछ लोग आए और अपने आप को एसओजी का बताकर अपनी गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने 10 लाख रूपए की मांग की। धमकी से परेशान परिजनों ने तीन लाख 60 हजार नगद और छह लाख 65 हजार कीमत के जेवरात और मोबाइल को छीनकर गाड़ी से धक्का देकर भगा दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, कई जिले में इस तरह की घटना में शामिल होने की बात बताई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है कि और कितने लोगों को इन लोगों द्वारा ठगा गया है। अभियुक्त से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि ये गैंग CIA के नाम से एजेन्सी (वेबसाइट) चलाते हैं। इसमें राज्य प्रभारी के रूप में राजेन्द्र पाठक सिकरारा जौनपुर, मनीष पाठक सदस्य, प्रहलाद मौर्य गोरखपुर का प्रभारी बताता हैं जबकि मनीष पाठक आजमगढ़ जिले का रहने वाला है। इस वेबसाइट की जांच की जा रही है। इनके सदस्यों की क्या गतिविधियां हैं उन पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने घटना का अनावरण कर सीआईए के 4 सदस्य को गिरफ्तार कर उनके पास से बंदुक, कारतूस, सवा लाख रूपये नगद, 4.6 लाख रूपये के जेवरात, फिरौती के पैसे से खरीदी गयी बाइक, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट, गैंग पंजीकरण व 14 ए गैंगेस्टर एक्ट के तहत जो भी संपत्ति इन लोगों ने अर्जित की है उसे भी जब्त किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *