तजा खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारियां पुरी, 10 बेचों के माध्यम से किये जायेंगें, सुलहनीय वादों का निस्तारण : सचिव।

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में दिनांक 12.11.2022 को  आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारिया पुरी कर ली गयी है, और इससे सम्बन्धित अधिसूचना जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर द्वारा बताया कि व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद के लिए 08 बेंचों का गठन किया गया है जिसमें वादों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा इसी प्रकार अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर के लिए 02 बेंचों का गठन किया गया है जहां पर सुलहनीय वादों का निस्तारण की कार्रवाई की जायेगी। सचिव ने बताया कि औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक में वादों के निष्पादन हेतु बेंच संख्या 01 मोटर दुर्घटना वाद,  ईजराय वाद, भरण-पोषण वाद तथा पारिवारिक मामलें, बेंच संख्या बेंच संख्या 2 पर बैंक ऋण से सम्बन्धित वाद, बेंच संख्या 03 पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधकारी ( अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम एवं तृतीय के न्यायालय को छोड़कर ) बेंच संख्या 04 पर अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम एवं तृतीय के न्यायालय से सम्बन्धित सुलहनीय वाद, निष्पादन बेंच संख्या 05 में अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी एवं एनआईएक्ट से सम्बन्धित वाद बेंच संख्या 06 में विद्युत, वन, श्रम, परिवहन, मापतौल, टेलीफोन तथा अन्य सभी दिवानी वाद एवं बेंच संख्या 07 पर  सुश्री नेहा दयाल, सुश्री कणिका शर्मा, एवं श्री सुदीप पाण्डेय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय से सम्बन्धित सुलहनीय वाद बेंच संख्या 08 पर  सुश्री नेहा, श्री सचिन कुमार एवं शाद रज्जाक के न्यायालय से सम्बन्धित सुलहनीय आपराधिक वाद का निष्तारण हेतु गठित की गयी है, इसी प्रकार अनुमण्डलीय न्यायालय दाउदनगर के लिए बेंच संख्या 09 पर अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय से सम्बन्धित आपराधि वाद एवं द0प्र0सं0 की धारा 107 एवं 144 से सम्बन्धित एवं सभी वाद का निस्तारण किया जायेगा। बेंच संख्या 10 पर सभी न्यायिक दण्डाधिकारी, दाउदनगर न्यायालय से सम्बन्धित सुलहनीय आपराधिक वाद का निस्तारण की कार्रवाई की जायगी जिसके लिए आज तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। सचिव द्वारा  बताया कि विभिन्न न्यायालयों तथा बैंक ऋण से सम्बन्धित लगभग पांच  हजार नोटिस पक्षकारों को तामिला करायी गयी है, तथा दो हजार वादों का निस्तारण का लक्ष्य है, जिसका साकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि इस बार कि लोक अदालत विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा नागरिको का सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम के साथ  मनाया जा रहा है और इसका प्रचार-प्रसार भी व्यापक रूप से किया गया है इसलिए जागरूकता के माध्यम से चलाये गये अभियान में जिन-जिन लोगों तक इसका पैगाम पहुॅचा है स्वयं भी राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन आकर अपने वादों को निस्तारण कराने में विशेष रूचि लें और इसका अधिक से अधिक फायदा आप लोगो को मिले इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार तत्पर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *