तजा खबर

क्या अम्बा पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा है अवैध शराब का व्यापार? क्या कुछ तथा कथित पत्रकारों का भी है मिली भगत? क्या सच खबर लिखना गुनाह है? जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगा कर असलियत से रुबरु हुआ जा सकता है

अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला अंतर्गत अम्बा थाना के दक्षिणी क्षेत्र इन दिनों अवैध शराब कारोबारियों का सुरक्षित जोन बनते जा रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस या तो मुकदर्शक बनी हुई है या फिर इनका संरक्षण प्राप्त है। आलम यह है कि रात्रि में बाइक तथा फोर व्हीलर से अवैध शराब का आयात -निर्यात धड़ल्ले से इन दिनों हो रहा है। यदि यकिनन न हो तो अम्बा थाना क्षेत्र के भलुआडी खुर्द, जोड़ , हथबोर, जगई फौल पर प्रशासन सीसीटीवी कैमरा लगा दे और तब सच्चाई सामने आ जायेगा। बता दें कि रात्रि में अवैध शराब का आयात निर्यात होने का खबर सुप्रभात 14जनवरी को प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद भी न तो पुलिस और नहीं उत्पाद विभाग को कुंभकर्णी निंद खुल सकी और नहीं उत्पाद विभाग को और 15जनवरी को रात्रि में भी अवेध शराब का ढुलाई धड़ल्ले से होते रहा। स्थिति यह है कि भलूवाडी खुर्द से बलिया भया परता पथ पर रात्रि 10 बजे के बाद बाइक से दर्जनों खेप अवैध शराब का ढुलाई होते रहा।बाइक के आवाज से पथ के आसपास के लोगों का निंद पड़ना भी मुश्किल हो जाया करता है। आश्चर्यजनक पहलू तो यह है कि जब 14जनवरी को अवैध शराब का रात्रि में ढुलाई होने का खबर प्रकाशित किया तो 15जनवरी को एक तथाकथित पत्रकार का मेरे मोबाइल पर लगभग दो बजे पीएम में फोन आता है और खबर छापने जाने पर नाराजगी व्यक्त किया जाता है जब उन तथा कथित पत्रकार महोदय से जानने का प्रयास किया गया कि आप अभी कहां से बोल रहे हैं तो बताया जाता है कि अम्बा थाना से बोल रहे हैं। यह सुनकर हैरानी होता है कि आखिर खबर प्रकाशित होने से आखिर इन तथाकथित पत्रकार महोदय को परेशानी का वजह क्या है यह एक गंभीर मामला है। क्या इनका भी कहीं संरक्षण या मिली भगत तो नहीं है? अब सवाल यह उठता है कि जिले में अवैध शराब कारोबारियों एवं बालू उत्खनन के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार समकालीन अभियान चलाया जा रहा है और आए दिन पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हो रही है लेकिन अम्बा थाना के दक्षिणी भाग आज भी अवैध शराब कारोबारियों के लिए सुरक्षित जोन बनते जा रहा है जो गंभीर जांच का विषय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *