तजा खबर

आरा में तीन बाहर से आए व्यापारियों का अपहरण, जंगलराज का आगाज

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा

भोजपुर में हरियाणा और दिल्ली से आए तीन कारोबारियों का अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद 5 लाख की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने सोमवार को तीनों को किडनैपर्स से छुड़ा लिया है। इसके साथ ही तीनों आरोपियों

को भी गिरफ्तार कर लिया है। फरीदाबाद के जितेंद्र पाठक, आर्यन चौहान, दिल्ली के जयपुर थाना क्षेत्र के गगन बिहार निवासी कपिल शर्मा तिलक में शामिल होने आए थे। रविवार 26 नवंबर को तीनों का अपहरण कर लिया गया। तीनों अपने दोस्त नैनीजोर गांव के कृष्ण कुमार के तिलक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। कृष्ण ने जिन युवकों को तीनों को बाइक से नैनिजोर तक छोड़ने को कहा था उसी ने अपने कुछ और सहयोगी के साथ इनका अपहरण कर लिया। आरोपियों ने 5 लाख की फिरौती मांगी। इसके बाद फरीदाबाद के जितेंद्र पाठक के चचेरे भाई धर्मेंद्र पाठक ने पूरी घटना की जानकारी भोजपुर पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कारनामेपुर ओपी के रामदतही गांव की चारों तरफ घेराबंदी कर दी। इसके बाद पुलिस को एक्शन में देख कुछ लोग भागने लगे पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन लोगों ने पुलिस पर ही पिस्टल तान दी। इस दौरान टीम ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अगवा हुए तीन लोगों को दलना छपरा के घने बगीचे से बरामद किया गया। एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में ओझवलिया गांव निवासी आयुष तिवारी, फरीदाबाद निवासी कुलदीप कश्यप और जीतू कुमार शामिल है। तीनों ने अगवा किए लोगों के साथ मारपीट भी की है। किडनैपर्स ने 20000 कैश और 70000 रुपए मोबाइल से ट्रांसफर भी करवा लिए थे। आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, तीन गोली, दो बाइक और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस कांड में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। टीम में शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कारनामेपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार, अपार थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *