तजा खबर

औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के तैयारी में जुटा:सीएस, मुजफ्फरपुर का हालत खराब

आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात

राज्य में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए औरंगाबाद में स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गई है। इस संबंध में औरंगाबाद के सीएस ने खबर सुप्रभात को पुछे जाने पर बताये की कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक ब्यवस्था किया जा रहा है। उन्होंने बताये की करोना वार्ड का ब्यवस्था

कर लिया गया है तथा आक्सीजन भी उपलब्ध है। टीकाकरण भी जल्द शुरू होगा। उन्होंने बताया कि एक से दो दिनों में टीका भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाएगा। सीएस ने बताये कि सदर अस्पताल में प्रिकांशन डोज रविवार या सोमवार से पड़ना प्रारंभ हो जाएगा। सीएस ने सभी वार्डेन को मास्क लगाने का आदेश दिए हैं। इसके अलावे आम लोगों को भी सभी सावधानी बरतने का सलाह देते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का सलाह भी दिए हैं। एक अन्य जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में फिलहाल 10 कोरोना का एक्टीव केस मिलने से जहां लोगों को चिंता बढ़ा दी है वहीं स्वास्थ्य विभाग का बदइंतजामी भी प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में अभी तक टीका नहीं है और टीका के लिए लोग पहुंच रहे हैं लेकिन टीका उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोग वापस लौट रहे हैं। एक चैंकाने वाली रिपोर्ट भी प्रकाश में आया है। रिपोर्ट के अनुसार जिले में 1031588 लोग कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट डोज से बंचीत है करीब 18फीसदीयानी 513327लोग सेकंड डोज से वंचित हैं और 27फीसदी प्रिकांशन डोज से बंचीत हैं ।

3 thoughts on “औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के तैयारी में जुटा:सीएस, मुजफ्फरपुर का हालत खराब”

  1. Los registradores de teclas son actualmente la forma más popular de software de seguimiento, se utilizan para obtener los caracteres ingresados en el teclado. Incluyendo términos de búsqueda ingresados en motores de búsqueda, mensajes de correo electrónico enviados y contenido de chat, etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *