तजा खबर

अपर समाहर्ता ने की राजस्व के समीक्षा बैठक, सभी सीओ एवं राजस्वकर्मी रहे उपस्थित

औरंगाबाद: अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

12 जनवरी को अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारियों के साथ राजस्व की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अपर समाहर्ता द्वारा दाखिल खारिज, रिकॉर्ड ऑफ राइट्स अद्यतिकरण, परिमार्जन पोर्टल, अभियान बसेरा, ऑनलाइन लगान वसूली, लंबित CWJC/MJC वादों इत्यादि की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। अपर समाहर्ता द्वारा पंचायत सरकार भवन एवं पेट्रोलियम आउटलेट्स के लंबित एनओसी की भी समीक्षा की गई एवं इसका शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया। वरीय उप समाहर्ता, कृष्णा कुमार द्वारा सभी अंचल अधिकारियों से सभी अंचलों में कचरा प्रसंस्करण इकाई हेतु भूमि का चयन कर अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही मनरेगा योजना के तहत जीविका ग्राम संगठन का कार्यालय निर्माण करवाने हेतु स्थल का चयन कर एनओसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। प्रभारी पदाधिकारी, विधि शाखा द्वारा आने वाले दिनों में लंबित CWJC/MJC में संबंधित अंचल अधिकारियों को माननीय उच्च न्यायालय में प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया। डीएम

प्रोफेशनल, मणिकांत कुमार द्वारा आपदा प्रबंधन शाखा के द्वारा अलाव एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा कंबल वितरण से संबंधित प्रतिवेदन आपदा प्रबंधन शाखा में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी, संजय कुमार द्वारा अंचलों में पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास एवं अंबेडकर छात्रावास के लिए चिन्हित भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अंचल अधिकारियों को दिया गया। इस बैठक में वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, डीपीएम जीविका पवन कुमार, डीपीओ विजय सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, डीएम प्रोफेशनल मणिकांत कुमार, सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *