तजा खबर

हाईवा ने सो रहे अधेड़ को कुचला, मचा कोहराम

डीके अकेला का रिपोर्ट


नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघौल गांव में बालू लदे एक हाईवा ने घर के बाहर सो रहे एक अधेङ को कुचल डाला,जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना शनिवार की देर रात तकरीबन एक बजे की बताई गई है। अवैध बालू का उठाव हो रहा है। मृतक की पहचान हरि प्रसाद के रूप मेें की गई है।बताया जाता है कि हरि प्रसाद अपने घर के बाहर सो रहे थे।तभी वहां से गुजर रहे अनियंत्रित हाईवा ने सोए हुए अधेङ को कुचल डाला, जिससे उसकी मौत हुई। घटना घटित होते ही आसपास के ग्रामीण की भीङ वहां जुट गई। तभी उसकी नजर वहां से हाईवा लेकर भाग रहे चालक पर पङी। ग्रामीणों ने उसका पीछा कर हाईवा और चालक को पकङकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी ओर, मृतक के परिवार आनन-फानन में हरि प्रसाद को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिए। उक्त सम्वेदनशील घटना के बाद पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बेहद बुरा हाल था।परिजनों के विलाप से माहौल काफी ग़मगीन रहा।परिवार के सदस्य दहाङे मारकर रो-रोकर बिलबिला रहे थे। उक्त गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। यह बेहद मर्माहत कर देने वाली दर्दनाक खबर व घटना है।