तजा खबर

प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षक पदों पर नियोजन हेतु दिए गए आवेदन में फर्जी जानकारी के बावजूद अभी तक निगरानी जांच के दौरान पकड़ में नहीं, हाल कुटुम्बा प्रखंड का, 2006में माध्यमिक परीक्षा हरिहरगंज झारखंड से उत्तीर्ण और उपशास्त्री (इंटर) 2002 में मधुबनी जिला के एक संस्कृत महाविद्यालय से उत्तीर्ण

अम्बा खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में शिक्षक पदों पर नियोजन हेतु अभ्यार्थियों द्वारा दिए गए आवेदन में गलत जानकारी का निगरानी द्वारा अभी तक जांच के दौरान पकड़ में नहीं आना आश्चर्य का विषय बना हुआ है।विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुटुम्बा प्रखंड में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में शिक्षक नियोजन हेतु दिए गए आवेदन में गलत जानकारी दिए जाने का मामला गंभीरता से जांच कराए जाने पर मामला प्रकाश में आएगा। लेकिन आश्चर्य तो यह है कि पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार निगरानी से जांच का प्रक्रिया प्रारंभ है लेकिन कुटुम्बा प्रखंड में आखिर पकड़ में अभी तक आखिर क्यों नहीं आ रहा है इसके लिए निगरानी जांच पर भी सवाल खड़ा होने लगा है। जानकारी के अनुसार एक महिला अभ्यर्थी द्वारा बालिका उच्च विद्यालय हरिहरगंज ( झारखंड) से माध्यमिक परीक्षा 20006 में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र दिया गया है। प्रमाण पत्र में बोर्ड का नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना लिखा गया है। जबकि बिहार और झारखंड का विभाजन बर्ष 2000मे हो गया था। फिर झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत बालिका उच्च विद्यालय हरिहरगंज से निर्गत प्रमाण पत्र में बोर्ड का नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति लिखा हुआ आवेदन शिक्षक नियोजन हेतु दिया जाना और उस आवेदन के आधार पर नियोजन होना और अभी तक निगरानी जांच में भी पकड़ में नहीं आना निश्चित रूप से एक गंभीर मामला है। इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार उक्त अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में अंधराठाढी संस्कृत महाविद्यालय जिला मधुबनी से उप शास्त्री (इंटर) का परीक्षा 2002मे उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र दिया गया है। अब यह भी प्रतित होता है कि जब अभ्यर्थी माध्यमिक परीक्षा बर्ष 2006 में उत्तीर्ण हुआ तो फिर 2002में शास्त्री (इंटर) का परीक्षा अंधराठाढ़ी संस्कृति महाविद्यालय जिला मधुबनी से कैसे उत्तीर्ण हुआ।यह भी जांच का विषय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *