तजा खबर

करोना काल के बाद तेजी से हो रहा वाद निष्पादन

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के प्रति नियुक्त पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि करोना काल के बाद विधि विवादित किशोर के वाद निष्पादन में तेजी आई है ,सन 2020 में मात्र 55 वादों के निष्पादन किया गया था जो 2021 में बढ़कर 136 हो गई,वाद निष्पादन के सर्वाधिक संख्या सन 2022 में 298 रही ,2023 में 09/10/23 तक 153 वादों का निष्पादन किया जा चुका है, सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद नेहा दयाल के कोर्ट में इस वर्ष भी बड़ी संख्या में वाद निष्पादन की सम्भावना है, पैनल अधिवक्ता ने बताया कि पिछले तीन साल में कई दशक पुरानी लम्बित वादों का निष्पादन किया गया है, बारूण थाना कांड संख्या -120/84 का निष्पादन 28/02/22 को किया गया है, नबीनगर थाना कांड संख्या -92/87 का निष्पादन -24/12/21 को किया गया है , मदनपुर थाना कांड संख्या -30/99 का निष्पादन 24/12/20 को किया गया है और गोह थाना -81/01, दाउदनगर थाना कांड संख्या 171/04 सहित अन्य पुरानी वादों का निष्पादन किया गया है, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि विधि विवादित किशोर से सम्बंधित मामले 09/10/23 तक 1028 लंम्बित हैं।

1 thought on “करोना काल के बाद तेजी से हो रहा वाद निष्पादन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *