तजा खबर

सांसद सुशिल सिंह के पहल से लगा नया ब्रेकर: भाजपा मंडल अध्यक्ष

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात

भाजपा सांसद सुशिल सिंह के पहल से अम्बा पावर सब स्टेशन में वर्षों से लंबित पॉवर ब्रेकर लगाया गया।पहले वाला ब्रेकर खराब होने के बाद फिलहाल निरंजपुर फीडर से बिजली सप्लाई हो रहा था जो अम्बा फीडर के उपभोक्ता के लिए काफी कष्टदायी था।निरंजपुर तरफ मामूली खराबी पर भी अम्बा बाजार का बिजली बाधित हो जाती थी ,जिससे अब निजात मिलेगी।मालूम हो कि पिछले दिनों अम्बा का एक शिष्टमंडल भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में माननीय सांसद, विधुत सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर,विधुत

कार्यपालक अभियंता एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया था जिसमे 33000v का बिजली सप्लाय ग्रिड से हर pss को सेपरेट वायर से किया जाय,
11000v अम्बा बाजार का बिजली सप्लाई ग्रामिण फीडर से अलग किया जाय, अम्बा बाजार फीडर का विस्तार चिल्हकी मोड़ तक किया जाय, क्षतिग्रस्त 440v केबल तार बदला जाय। इन मांगों में एक मांग आवेदन देने के तीन दिन के अंदर ही अम्बा pss में नया ब्रेकर लगा कर अम्बा बाजार का बिजली सप्लाई ग्रामीण फीडर से अलग किया गया।शेष बचे हुए समस्या भी10 दिन के अंदर सॉल्व होने का आश्वासन सुरिटेंडेंट इंजीनियर के द्वारा दिया गया था।इन सभी समस्याओं के निदान हेतु माननीय सांसद श्री सुशिल कुमार सिंह का पहल सराहनीय रहा है।अपने दिल्ली प्रवास के बावजूद उन्होंने s e साहब को आवश्यक निर्देश दिया था,तदोपरांत नया ब्रेकर लगाया गया।कुटुंबा प्रखंड के ग्रामीणों ने शेष बचे हुए काम को भी समय सीमा के अंदर पूरा करने की मांग किया है।शिष्टमंडल के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि आवेदन देने के 10 दिन तक यदि इन समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो कार्य पूर्ण होने तक धरना प्रदर्शन का कार्य शुरू किया जाएगा।इस विषय की जानकारी इन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आवेदन में किया है कि 10 दिन में कार्य नहीं किया जाएगा तो हम सभी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।ग्रामीणों ने सभी pss में रात्रि में भी कम से कम एक लाइनमैन की ड्यूटी लगाने की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *