तजा खबर

लोजपा के प्रदेश महासचिव ने किया डीलर का समर्थन

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

लोजपा के प्रदेश महासचिव एवं रफीगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा की डीलर लोगों का मांग जायज है उन्होंने कहा की डीलर परिवार का भरण पोषण केवल कमिश्नर से नहीं चलेगा₹90 प्रति क्विंटल सरकार देती है एवं सरकार 45 रुपया कमीशन डीलर लोगों से लेती है₹55 रुपया बचता है एक डीलर का कमाई ₹5000 रुपया प्रतिमा ह है जो की मजदूर लोगों से भी कम है आज के है आज के समय में मजदूर लोग₹10000 का महीना कमाते हैं सरकार डीलर 6 सूत्री मांग पूरा करें गुजरात मॉडल की तरह बिहार में डीलरों को प्रति महीना ₹30000 दिया जाए एवं सरकारी कर्मी घोषित किया जाए क्योंकि डीलरों की भरण पोषण केवल कमिश्नर से काम नहीं चलेगा सरकार की गलत नीति के कारण इन लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं अगर किसी पंचायत में 5 किलो अनाज देते हैं तो इन लोगों को घर से एक या दो क्विंटल नीअनाज का घाटा होता है क्योंकि गोदाम से अनाज बोडा सहित वजन दिया जाता है जबकि डीलर अपने कांटा से वजन तोल कर देते हैं ग्राहकों को ऐसी स्थिति में वजन का भागना स्वाभाविक है।