तजा खबर

अतिखूबसूरत शनि ग्रह बनाम मूढ़ भारतीय समाज !

गाजियाबाद से निर्मल शर्मा का आलेख

हमारे पूरे सौरमंडल में हमारी पृथ्वी से लगभग 1.5 अरब किलोमीटर की अंतहीन दूरी पर स्थित अपनी बेहतरीन खूबसूरत वलयों की वजह से केवल शनि ग्रह पूरे सौरमंडल में और शायद पूरे ब्रह्मांड में भी सबसे नयनाभिराम दृश्य पैदा करता है,लेकिन दुनिया के अन्य विकसित देशों में रहनेवाले लोग तमाम टेलीस्कोपिक यंत्रों की मदद केवल इसकी अद्भुत, अद्वितीय,अतुलनीय छवि को निहारने इसी शनि ग्रह को सर्वाधिक तौर पर देखा जाता है ! लेकिन भारत जैसे

धर्मभीरू, पाखंडी, दकियानूस,अंधविश्वासी बहुसंख्यक भारतीय समाज में यही शनि ग्रह उनके जीवन में सबसे ज्यादा खलल पैदा कर देता है मसलन शादी में रूकावटें पैदा कर देता है,बनता काम बिगाड़ देता है, यह ग्रह सबसे मनहूस  और दुखी करने देनेवाले ग्रह के रूप में भी अभिशापित हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *