तजा खबर

बच्चों के भविष्य के साथ रुटीन बद्ध खिलवाड़ कर रहा हरद्ता बिजली ग्रीड, पांच बजते ही गुल होता है बिजली , शिक्षा के मौलिक अधिकार का ठेंगा दिखा रहा हरद्ता बिजली ग्रीड के अधिकारी, बिजली गुल होते ही बाधित होता है पठन पाठन, सुबह में भी हो जाता है बिजली गुल

अम्बा संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र में अवस्थित हरद्ता बिजली ग्रीड के अधिकारियों एवं विद्युतकर्मियों के मनमानी एवं तानाशाही रवैया से इन दिनों बच्चों का पठन पाठन बाधित हो रहा है तथा पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य पर ग्रहण लग रहा है। बताते चलें कि हरद्ता बिजली ग्रीड से प्रति दिन शाम होते ही महराजगंज फिडर से बिजली गुल हो जाया करता है और फिर बिजली कब आएगा इसकी कोई गारंटी नहीं रहता है। गौरतलब हो कि पढ़ने वाले बच्चों का पठन पाठन शाम होते ही बिजली गुल रहने के वजह से बाधित हो जाया करता है जिस कारण बच्चों का भविष्य पर ग्रहण लगा स्वभावीक है। इस संबंध में कई पढ़ने वाले बच्चें तथा उनके अभिभावकों ने खबर सुप्रभात को बताया कि शाम होते ही प्रतिदिन बिजली गुल हो जाया करता है फलस्वरूप पठन पाठन बाधित हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार शिक्षा का मौलिक अधिकार में शामिल कर शिक्षा के प्रति

दृढ़संकल्पित है तो दूसरी तरफ बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना अंतर्गत अवस्थिति हरद्ता बिजली ग्रीड से शाम होते ही प्रतिदिन बिजली गुल हो जाया करता है। ऐसे में सरकार द्वारा शिक्षा के अधिकार कानून को मौलिक अधिकार में शामिल करने का ठेंगा हरद्ता बिजली ग्रीड द्वारा दिखाया जा रहा है। ग्रीड में पदस्थापित अधिकारी एवं विद्युतकर्मियों के मनमानी एवं तानाशाही का आलम यह है कि ग्रामीणों द्वारा बार बार अनुरोध के बावजूद कोई असर नहीं होता और शाम होते ही इलाके में अंधेरे का सम्राज्य स्थापित हो जाया करता है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही बिजली गुल हो जाया करता है और सुबह में भी प्रायः बिजली गुल होते रहता है जिससे पठन पाठन के अलावे पेयजलापूर्ति भी ठप हो जाया करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *