तजा खबर

बिहार में अपराधियों का टांडव

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

मधुबनी में एक शख्स ने अपनी पत्नी, सास और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। दो बच्चों ने अनाज रखने वाले कोठी में छिपकर अपनी जान बचाई। आरोपी पवन महतो दुकान खोलने के लिए ससुराल वालों से पैसा मांग रहा था। मना करने पर पवन अपने एक साथी के साथ प्रमिला देवी (60), पत्नी पिंकी (26), बेटी प्रीति (4) और 6 माह की बेटी प्रिया को अनाज पीसने वाले जांता से कुचलकर मार दिया और फरार हो गया। पुलिस जांच कर रही है। एक अन्य जानकारी के अनुसार भोजपुर में DJ संचालक की हत्या हुई है। युवक अपने दोस्त के बेटे की छठी में DJ लेकर गया था। अगले दिन समारोह स्थल से 300 मीटर की दूरी पर युवक का शव खेत में मिला। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव निवासी नीरज चिकन की दुकान भी चलाता है। समारोह में वारदात से पहले उसने डीजे की धून पर नर्तकियों के साथ खूब डांस किया। शराब पार्टी भी की थी। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।